आयशर कंपनी एक लंबे वक्त से भारत में ट्रैक्टर बना रही है, भारत में मोटे तौर पर माना जाता है, कि हर पांचवे किसान के पास आयशर का कोई न कोई ट्रैक्टर होता ही है। जाहिर है, इतना भरोसा अगर किसी ब्रांड को मिले तो उसके प्रोडक्ट में तो दम होगा ही। ऐसा ही एक दमदार प्रोडक्ट है, आयशर 380
अगर आप एक हैवी ड्यूटी वाला ट्रैक्टर खोज रहे हैं और जेब इसके लिए तैयार है, तो आयशर 380 एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। कैसे, इसे इस स्पेसिफिकेशन के साथ आप समझें।
आयशर 380 खेती में अद्भुत परफार्मेंस देने वाला ट्रैक्टर है, इसका इंजन 40 एचपी का है। इतना पावरफुल इंजन का मतलब ही है कि ट्रैक्टर हैवी ड्यूटी के लिए ही बनाया गया है। इसमें जो तीन सिलेंडर लगाए गए हैं, वो आपके काम को तेज कर देते हैं। इसमें सिंगल क्लच जैसी कई खूबियां हैं जो आपको परेशान होने से बचाती हैं। इसकी तेल की टंकी 45 लीटर की है, आप एक बार में 45 लीटर डीजल इसमें संग्रह कर सकते हैं। यह बाकी ट्रैक्टरों की तुलना में आवाज बेहद कम करता है।
आयशर कंपनी आपको ट्रैक्टर के साथ ही जायरोवेटर, कल्टीवेटर, डिस्क हल, एमबी हल, डिगर, प्लांटर आदि उपलब्ध कराती है। इसके लिए आपको नाम मात्र का शुल्क देना होता है।
आयशर 380 का कैनोपी आपको फ्री में मिल जाएगा, हालांकि इसको लेकर अलग-अलग डीलर अलग-अलग स्कीम चला रहे हैं। आप अपने डीलर से एक बार ट्रैक्टर खरीदने के पहले इस चीज को जरूर कन्फर्म कर लें कि वह कैनोपी फ्री दे रहा है या नहीं। जैसे, हरियाणा के कई डीलर्स कैनोपी फ्री में दे रहे हैं, लेकिन बिहार में यह फ्री में नहीं मिलता।
कुछ डीलर्स आयशर 380 के साथ अलग से साउंड सिस्टम गिफ्ट दे रहे हैं, इसमें मजा ये है, कि आप ट्रैक्टर भी चलाएं और संगीत भी सुनें।
आयशर 380 को आप एक दिन में 10 घंटे तक चला सकते हैं। शर्त यह है, कि डीजल खत्म न हो यह खास कर हैवी ड्यूटी के लिए ही बनाया गया है। इसके समतुल्य कई ट्रैक्टर हैं जो 4 घंटे में ही हांफ जाते हैं। उनका इंजन गर्म हो जाता है।
आयशर कंपनी खुद या बजाज के माध्यम से इस ट्रैक्टर के लिए फाइनांस की व्यवस्था कर देती है, ब्याज की दर कई बार बढ़ती-घटती रहती है। आपका जब मूड हो इसे खरीदने का तो एक बार कस्टमर केयर नंबर पर जरूर संपर्क कर लें।