आ गया है दमदार पावर और अच्छी माइलेज क्षमता के साथ जॉन डियर का ये ट्रैक्टर

By : Harshit Agarwal Published on : 28-Dec-2022
आ

जॉन डियर 5045 D Power Pro की खासियत जाने

  • जॉन डियर 5045 D Power Pro 46 hp, 2100 आरपीएम रेटेड इंजन के साथ में आता है और इसमें 3 सिलिंडर है। आरपीएम का मतलब ये है की इसकी पूरी ताकत 46 hp जो है वो हमे 2100 आरपीएम पर मिलती है।
  • PTO 540 इंजन रेटेड RPM पर चलता है। हाई इंजन बैकअप टॉर्क उच्च स्तरीय लाभ प्रदान करता है जैसे की परिवर्तनशील क्षेत्र की स्थितियों के दौरान बार-बार गियर बदलने की आवश्यकता नहीं होती है। 
  • उच्च गियर चयन के साथ ट्रैक्टर की कम संभावित ईआरपीएम पर चलने की क्षमता भी अधिक है| ये ट्रैक्टर ऑपरेटरों के आराम स्तर में सुधार करता है और उनकी उत्पादकता बढ़ाता है, जो उन्हें लंबे समय तक काम करने में सक्षम बनाता है। 
  • इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड + 4 रिवर्स गियर होते है जो कॉलरशिफ्ट के साथ आते है। 
  • इस ट्रैक्टर की आगे की गति 2.83 - 30.92 किमी प्रति घंटा होती है और रिवर्स चलने की गति 3.71 -13.43 किमी प्रति घंटे होती है। जॉन डियर तेल में डूबे हुए ब्रेक के साथ आता है। 
  • इस ट्रैक्टर की वजन उठाने की हाइड्रोलिक क्षमता 1600 किलोग्राम आती है। इसका लिफ्टिंग सिस्टम स्वचालित गहराई और ड्राफ्ट नियंत्रण के साथ आता है। 
  • इस ट्रैक्टर का कुल वजन 1810 kg, इस ट्रैक्टर का व्हील बेस 1970 mm, इस ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3410 mm, इस ट्रैक्टर की कुल चौड़ाई 1810mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 415mm का आता है। ब्रेक का टर्निंग रेडियस 2900mm है। 
  • इस ट्रैक्टर की डीज़ल टैंक की क्षमता 60 लीटर है। जॉन डियर 5045 D Power Pro 5 साल की वार्रन्टी के साथ आता है।
  • जॉन डियर 5045 D Power Pro में आगे के टायर 6.0 x 16 (0.15 x 0.41 m)  के आते है। पीछे के टायर 13.6 x 28 (0.34 x 0.71 m) के आते है और 14.9 x 28 (0.38 x 0.71 m) ऑप्शनल के साथ भी उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: महिंद्रा ने लॉन्च किया अच्छे फीचर्स के साथ महिंद्रा युवो टेक + 585 DI ट्रैक्टर

अगर हम जॉन डियर 5045 D Power Pro की कीमत की बात करे तो ये आपको 740000 – 760000  तक मिलता है। अलग-अलग स्थानों पर इसकी कीमत में फरक देखने को मिलता है। 

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad