कंपनी ने क्या खास फीचर्स प्रदान किए है New Holland 3032 NX ट्रैक्टर में, जाने यहां

By : Tractorbird News Published on : 17-Feb-2023
कंपनी

New Holland 3032 NX ट्रैक्टर आता है 35 HP इंजन क्षमता के साथ ये ट्रैक्टर आपके लिए बहुत ही अच्छी चॉइस हो सकता है क्योंकि इस ट्रैक्टर की कीमत भी आपके बजट के हिसाब से बिलकुल सही है।

हमारे इस लेख में हम इस ट्रैक्टर के फीचर्स स्पेसिफिकेशन और ट्रैक्टर की कीमत के बारे में बात करने वाले है। ट्रैक्टर की सारी जानकारी पाने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

New Holland 3032 NX इंजन क्षमता

  • इस ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 35 HP श्रेणी का इंजन मिलता है। ट्रैक्टर के इंजन की cubic कैपेसिटी 2365 cc है। 
  • New Holland 3032 NX ट्रैक्टर के इंजन में आपको 3 सिलेंडर मिलते है। ट्रैक्टर का इंजन आरपीएम generate करता है।
  • ट्रैक्टर में इंजन को ठंडा रखने के लिए वाटर कूल्ड कूलिंग सिस्टम दिया गया है।

New Holland 3032 NX Tractor Features

  • न्यू हॉलैंड 3032 NX फुली कांस्टेंट मेश एएफडी सिंगल क्लच के साथ आता है जो सुचारू संचालन और आसान गियर शिफ्टिंग प्रदान करता है।
  • इसमें 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्सल गियरबॉक्स हैं, जिसमें शानदार 2.29-336 km प्रति घंटे की गति और 3.61-13 km 24 घंटे की रिवर्स स्पीड शामिल है। 
  • न्यू हॉलैंड 3032 NX यांत्रिक, वास्तविक तेल में डूबे हुए ब्रेक के साथ निर्मित है जो कुशल ब्रेकिंग प्रदान करते हैं।
  • न्यू हॉलैंड 3032 NX में स्मूथ मैकेनिकल/पावर स्टीयरिंग (ऑप्शनल) स्टीयरिंग है।
  • New Holland 3032 NX ट्रैक्टर की पीटीओ पावर की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 35 HP पीटीओ क्षमता कंपनी प्रदान करती है। 
  • ट्रैक्टर में लिफ्टिंग कैपेसिटी 1500 किलोग्राम इस ट्रैक्टर में कंपनी द्वारा प्रदान की जाती है।  
  • कंपनी ट्रैक्टर की 6 साल की warranty इस ट्रैक्टर में प्रदान करती है।  
  • ये ट्रैक्टर आपको 2 व्हील ड्राइव में मिलता है। 
  • ट्रैक्टर की फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 42 लीटर इस ट्रैक्टर में आपको मिलती है।

ये भी पढ़ें: ऐसा क्या खास है New Holland 3230 NX ट्रैक्टर में जाने यहां?

New Holland 3032 NX Tractor Price?

हम New Holland 3032 NX ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत आपको 5.40-6.10 लाख रूपए तक मिलती है। ट्रैक्टर की कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है किसान भाइयों इस  ट्रैक्टर को खरीद कर आप अपने खेती के काम को आसान बना सकते है।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad