Farmtrac 60 Powermaxx (HT) ट्रैक्टर है खेतों का महाराजा
By : Tractorbird News Published on : 21-Feb-2023
फार्मट्रेक Escort का जाना माना ट्रैक्टर ब्रांड है। फार्मट्रेक ट्रैक्टर खेत में जोरदार काम करने के लिए जाने जाते है। कंपनी समय समय पर नए ट्रैक्टर लेकर आती रहती है।
ऐसा ही ट्रैक्टर Farmtrac 60 Powermaxx (HT) के नाम से कंपनी ने लॉन्च किया है। हमारे इस लेख में आप इस ट्रैक्टर की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानेंगे।
Farmtrac 60 Powermaxx (HT) इंजन Power
- Farmtrac 60 Powermaxx (HT) ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 60 hp का इंजन मिलता है। ट्रैक्टर का इंजन 2000 आरपीएम जनरेट करता है। ट्रैक्टर का इंजन 4 सिलेंडर के साथ आता है।
- एयर फ़िल्टर की बात के तो इस ट्रैक्टर में आपको ड्राई टाइप का एयर फ़िल्टर मिलता है।
- Farmtrac 60 Powermaxx (HT) ट्रैक्टर के इंजन को ठंडा रखने के लिए इस ट्रैक्टर में वाटर कूल्ड एयर फ़िल्टर आपको मिलता है।
Farmtrac 60 Powermaxx (HT) Tractor Features And Specification
- Farmtrac 60 Powermaxx (HT) ट्रैक्टर में क्लच की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको ड्यूल क्लच मिलता है। क्लच टाइप के प्रकार की बात करे तो डायाफ्राम इस ट्रैक्टर में है।
- Farmtrac 60 Powermaxx (HT) ट्रैक्टर में कॉन्स्टेंट mesh ट्रांसमिशन दिया गया है।
- इस ट्रैक्टर में आपको कुल गियर्स 20 दिए गए है 16 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गियरबॉक्स है जो की 50% स्प्लिटर के साथ आता है। और ट्रैक्टर में आपको गियर्स पोजीशन साइड shifted मिलती है।
- ट्रैक्टर की स्पीड की बात करे तो इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 1.3-36 किलोमीटर प्रति घंटे है और ट्रैक्टर की रिवर्स स्पीड 2.0 - 14.6 किलोमीटर प्रति घंटे है।
- ट्रैक्टर के पीटीओ टाइप की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको MPTO मिलता है और इस ट्रेक्टर के पीटीओ की स्पीड की बात करे तो इस ट्रैक्टर में पीटीओ स्पीड 540 @1800 है।
- ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए ब्रेक्स कंपनी प्रदान करती है।
- स्टीयरिंग टाइप की बात करे तो इस ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग कंपनी प्रदान करती है।
- Hydraulics की बात करे तो इस ट्रैक्टर में ADDC टाइप हाइड्रोलिक्स प्रदान करती है।
- Farmtrac 60 Powermaxx (HT) ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 2500 किलोग्राम है।
- ट्रैक्टर के टायर्स की बात करे तो इस ट्रैक्टर में अगले टायर 7.5x16 के और पिछले टायर के कंपनी प्रदान करती है।
- इस ट्रैक्टर में कुल वजन 2405 किलोग्राम है।
- Farmtrac 60 Powermaxx (HT) ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3500 mm, कुल चौड़ाई 1935mm और कुल ऊंचाई 2300mm है।
- ट्रैक विड्थ की बात करे तो ट्रैक्टर में फ्रंट टायरों के बिच की दुरी (ट्रैक विड्थ) 1370mm है और पिछले के टायरों के बिच की दुरी (ट्रैक विड्थ) 1400mm है।
ये भी पढ़ें: Mahindra Arjun Novo 605 DI-I ट्रैक्टर आता है नए फीचर्स से भरपूर
Farmtrac 60 Powermaxx (HT) ट्रैक्टर की कीमत कितनी है?
इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 8.40-9.0 लाख रूपए तक है। इस ट्रैक्टर की कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। ये ट्रैक्टर की कीमत कंपनी ने किसान भाइयों आपके बजट के हिसाब से तय की है। किसान भाइयो इस लेख में आपने ट्रैक्टर के बारे में जाना अगर आप फार्मट्रेक या और कंपनियों के ट्रैक्टरों से जुड़ी जानकारी पाना चाहते है तो आप हमारी official website Tractorbird पर भी जा सकते है यहाँ आप हर प्रकार की जानकारी मिलेगी।