Force Orchard Mini Tractor बागों का शेर

By : Tractorbird News Published on : 06-Mar-2024
Force

जैसा की आपको इस ट्रैक्टर के नाम से पता चल रहा है, फाॅर्स ऑर्चर्ड मिनी ट्रैक्टर (Force orchard mini tractor) का निर्माण खास कर बागवानी के बागों में कार्य करने के लिए किया गया है। 

इस ट्रैक्टर में आपको 27 HP श्रेणी का इंजन मिल जाता है जो कि कृषि के अन्य कार्य करने के लिए भी समर्थ है। इस लेख में आप इस ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से जानेंगे।

फाॅर्स ORCHARD MINI ट्रैक्टर की इंजन पावर क्या है?

ट्रैक्टर की हॉर्स पावर केटेगरी 27 HP है। ट्रैक्टर का इंजन 2200 के रेटेड आरपीएम (Rated RPM) पर पावर जनरेट करता है। इसके इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी (Cubic Capacity) 1947 cc है। 

ट्रैक्टर के इंजन को ठंडा रखने के लिए इस इंजन में कूलिंग सिस्टम वाटर कूल्ड (Water Cooled System) दिया गया है। 3 सिलिंडर आपको इस इंजन में देखने को मिलते है। 

ये भी पढ़ें : फाॅर्स ऑर्चर्ड 30 ट्रैक्टर के बारे में

फाॅर्स का ORCHARD MINI ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 

  • फाॅर्स ORCHARD MINI ट्रैक्टर में ट्रांसमिशन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में Manual, सिंक्रोमेश टाइप (Synchromize type) का ट्रांसमिशन आपको मिलता है। गियरबॉक्स में 8 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गियर्स आपको मिल जाते है। 
  • पावर टेक ऑफ (Power take off) की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 23.2 HP का पीटीओ (PTO) मिलता है जो की 540 और 1000 आरपीएम (RPM) पर काम करता है। 
  • फाॅर्स ORCHARD MINI ट्रैक्टर में हाइड्रोलिक्स लिफ्टिंग कैपेसिटी (Hydraulics Lifting capacity) 950 किलोग्राम है। हाइड्रोलिक्स 3 Point लिंकेज के साथ केटेगरी 1 N है।
  • पानी के छींटों से बचाने के लिए सीलबंद, 14 वोल्ट 23 एम्पियर का अल्टरनेटर इस ट्रैक्टर में आपको मिलता है। 
  • फाॅर्स ORCHARD MINI में ड्राई, ड्यूल क्लच प्लेट (Dual clutch plate) वाला क्लच आपको मिलता है। 
  • पूरी तरह से तेल में डूबा हुआ मल्टीप्लेट सीलबंद डिस्क ब्रेक (Multiplate disk brake ) आपको इस ट्रैक्टर में देखने को मिलता है। 
  • ट्रैक्टर में 5.00x15 मीटर के फ्रंट टायर (Front tyre) और 8.3x24 मीटर के रियर टायर (Rear Tyre) लगे हैं।
  • इस 2WD ट्रैक्टर का वजन 1395 KG है और इसका व्हीलबेस 1585 MM है। यह 2400 MM के टर्निंग रेडियस के साथ 235 MM का ग्राउंड क्लीयरेंस प्रदान करता है।

फाॅर्स के ORCHARD MINI ट्रैक्टर की कीमत (force orchard mini tractor priceक्या है?

फाॅर्स ORCHARD MINI ट्रैक्टर की कीमत 5.00-5.20 लाख रूपए तक है। कई स्थानों पर कीमत में थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। 

ये ट्रैक्टर बागवानी के हर कार्य के लिए बहुत खास है साथ ही इस ट्रैक्टर से आप खेती के भी कार्य कर सकते है। इस ट्रैक्टर की कीमत किसानों के बजट के आधार पर तय की गयी है। 

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts