VST MT ट्रैक्टर खरीद कर पाए दमदार टार्क और डीज़ल की बचत

By : Tractorbird News Published on : 29-Mar-2024
VST

ये लेख VST MT 270 ट्रैक्टर के बारे में है, ये ट्रैक्टर आकर्षक डिज़ाइन के साथ में आता है। अगर आप भी किसान है और 27 HP श्रेणी में नया ट्रैक्टर लेने की सोच रहे है तो VST MT 270 एक अच्छा विक्लप हो सकता है। 

इस लेख में हम आपको इस ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानकारी देंगे।

VST कंपनी के बारे में 

VST 4WD कॉम्पैक्ट ट्रैक्टरों के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है, जो वास्तविक कृषि मशीनीकरण और सटीक खेती में भी अग्रणी मानी जाती है। 

कंपनी की शुरुआत 1980 के दशक में शुरू हुई, जो सादगी, स्थायित्व और विश्वसनीयता के मूल मूल्यों पर आधारित है । समय के साथ विकसित होते हुए, कंपनी नवीनतम उत्पाद प्रौद्योगिकी, आराम और शैली के सही मिश्रण का प्रतिनिधित्व करती हैं।

VST MT 270 ट्रैक्टर की इंजन पावर 

VST MT 270 ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 27 HP का शक्तिशाली इंजन मिल जाता है। जिसमें आपको 3 सिलिंडर मिलते है। साथ ही इस ट्रैक्टर में पीटीओ की पावर 22 HP है। 

इस ट्रैक्टर का इंजन 2800 रेटेड आरपीएम (RPM) पैदा करता है। साथ ही इंजन को ठंडा रखने के लिए इस ट्रैक्टर में Water Cooled cooling system आपको मिल जाता है। 

ये भी पढ़ें : VST कंपनी की टॉप 3 ट्रैक्टर सीरीज

VST MT 270 विराट ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

  • Transmission की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको Constant Mesh ट्रांसमिशन मिल जाता है जिससे की गियर्स बदलने में आसानी होती है। 
  • ट्रैक्टर में गियर्स की पोजीशन साइड में मिलती है जिससे ट्रैक्टर में सीट के आगे space मिल जाता है। गियरबॉक्स में आपको 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर्स देखने को मिल जाते है। 
  • तेल में दुबे ब्रेक इस ट्रैक्टर में आपको मिल जाते है जिससे की आप ट्रैक्टर को आसानी से नियंत्रित कर सकते है
  • फ्यूल टैंक की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 18 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता है। 
  • एयर क्लीनर इस ट्रैक्टर में कंपनी ने ड्राई टाइप (Dry Type) का प्रदान किया है। ट्रैक्टर की hydraulic lifting capacity 750 किलोग्राम है। 
  • ट्रैक्टर के टायर्स की बात करे तो इस ट्रैक्टर में front टायर 6x12 के और रियर टायर 83X20 के दिए गए है। इस ट्रैक्टर का कुल वजन 910 किलोग्राम है। 

ट्रैक्टर की कीमत क्या है?

इस ट्रैक्टर की कीमत 4.21से 4.82 लाख रूपए तक है। इस ट्रैक्टर की कीमत किसानों के बजट के आधार पर निर्धारित की गई है। ट्रैक्टर की कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। 

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts