/* */

किसानों की पसंद जॉन डियर 5045 D ट्रैक्टर - मूल्य, स्पेसिफिकेशन और सुविधाएँ

By : Tractorbird News Published on : 12-Mar-2024
किसानों

John Deere ट्रैक्टर कंपनी किसानों के लिए समय-समय पर नए ट्रैक्टर लेकर आती है जिससे की किसानों का खेती का कार्य आसान हो सके। इसी कड़ी में कार्य करते हुए कंपनी ने किसानों के लिए जॉन डियर 5045 D (John Deere 5045 D) ट्रैक्टर का निर्माण किया है इस लेख में हम आपको इस ट्रैक्टर से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी देंगे। 

जॉन डियर 5045 D ट्रैक्टर की इंजन क्षमता कितनी है? (John Deere 5045 D HP)

John Deere 5045 D ट्रैक्टर का इंजन 45hp श्रेणी क्षमता के साथ आता है। और इंजन में 3 सिलिंडर  (cylinder) दिए गए  है। इंजन 2100 RPM पर अच्छा प्रदर्शन करता है। ट्रैक्टर के एयर फ़िल्टर (air filter) की बात करे तो इसमें ड्राई प्रकार (dry type) का फ़िल्टर दिया गया है।

John Deere 5045 D ट्रैक्टर की प्रमुख विशेषताएं क्या है?

  • John Deere 5045 D ट्रैक्टर में सिंगल एंड ड्यूल क्लच (single & dual clutch) दोनों प्रकार के क्लच दिए गए है। 
  • ट्रैक्टर में 12 गियर्स आते है, गियर 8 Forward + 4 Reverse आते है और गियर बॉक्स Collarshift के साथ आते है।
  • जॉन डियर 5045 D ट्रैक्टर में तेल में दुबे हुए डिस्क ब्रेक (Oil Immersed Disc Breaks) आते है। 
  • ट्रैक्टर की अगले की और चलने की गति  (Forward speed) 2.83-30.92  किलोमीटर प्रति घंटे है और पीछे की गति (reverse speed) 3.71 - 13.43 किलोमीटर प्रति घंटे है। 
  • John Deere 5045 D ट्रैक्टर के टायरों की बात करे तो इसमें के अगले टायर 6.0x16 (0.15x0.41m) के आते है और पिछले टायरों में दो विक्लप उपलब्ध है 13.6 x28 (0.34x0.71m)12PR और 14.9x28 (0.38x0.71 m)12 PR. 
  • John Deere 5045 D ट्रैक्टर के ईंधन टैंक की क्षमता 60 लीटर है। जिससे आप लम्बे समय तक एक बार ट्रैक्टर के टैंक को भरवा कर काम कर सकते है। 
  • John Deere 5045D ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक लिफ्टिंग कैपेसिटी (Hydraulic lifting capacity) – 1600 किलोग्राम है। ट्रैक्टर में 3 लिंकेज पॉइंट Category - II आटोमेटिक डेप्थ एंड ड्राफ्ट कण्ट्रोल (Automatic Depth and draft control) भी दिए गए है। 
  • ट्रैक्टर के पीटीओ  की हम बात करे तो पीटीओ स्वतंत्र आता है और इसमें 6 स्प्लिनेस  शाफ़्ट (Splines shaft) दी गयी है। दो प्रकार के इसमें आपको पीटीओ (PTO) मिलते है स्टैण्डर्ड & इकॉनमी (Standard  & Economy) और Standard PTO 540 @2100 ERPM पर काम करता है और Economy PTO 540@1600 ERPM पर काम करता है।

ये भी पढ़ें: John Deere कंपनी के टॉप 7 ट्रैक्टर मॉडल

जॉन डियर 5045 डी ट्रैक्टर की कीमत क्या है? (What is the price of John Deere 5045 D Tractor)

ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो ये आपको 700000-750000 लाख रूपए तक मिलता है। ट्रैक्टर की कीमत में कुछ स्थानों पर फरक भी देखने को मिलता है। इस ट्रैक्टर की कीमत इसके फीचर्स के आधार पर निर्धारित की गयी है।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts