एलआईसी एजेंट से सोनालिका ट्रैक्टर के मालिक बने भारत के सबसे उम्रदराज अरबपति

By : Tractorbird News Published on : 24-Apr-2023
एलआईसी

1996 में पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले लछमन दास मित्तल ने अपना खुद का सोनालिका ग्रुप के नाम से बिज़नेस शुरू किया था जो आज के दिन भारत में बहुत बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी बन गई है। आज के दिन सोनालिका ट्रैक्टर्स की बदौलत मित्तल की कुल संपत्ति 2.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर है।                 

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के चेयरमैन एमेरिटस केशब महिंद्रा के निधन के बाद अब 92 साल के लछमन दास मित्तल भारत के सबसे उम्रदराज अरबपति हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के चेयरमैन एमेरिटस केशब महिंद्रा का निधन 12 अप्रैल को 99 साल की आयु में हुआ है। 

फ़िलहाल में सोनालिका ग्रुप के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर कौन है?

भारत में तीसरा सबसे बड़ा ट्रैक्टर निर्माता, सोनालिका समूह की स्थापना लछमन दास मित्तल द्वारा की गई थी।

ये भी पढ़ें: भारत में टॉप 12 ट्रैक्टर कंपनियां

उन्होंने एलआईसी में एक बीमा एजेंट के रूप में अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की बाद में उन्होंने 1990 से एलआईसी के जोनल मैनेजर के रूप में कार्य किया। जब लछमन दास मित्तल ने सोनालिका ग्रुप की स्थापना उस समय उनकी आयु 65 वर्ष थी।

लछमन दास अब व्यवसाय चलाने से सेवानिवृत्त हो चुके हैं, और उनके बेटे अब व्यवसाय को सँभालते है।लछमन दास के सबसे बड़े बेटे अमृत सागर कंपनी के वाइस चेयरमैन हैं, जबकि सबसे छोटे बेटे दीपक मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में कंपनी में कार्यरत है। मित्तल के दूसरे बेटे अमेरिका में जाने-माने चिकित्सक हैं।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad