शक्तिशाली इंजन के साथ आता है New Holland Excel 6010 ट्रैक्टर

By : Tractorbird News Published on : 30-Jan-2024
शक्तिशाली

किसान भाइयों जैसा की आप जानते हैं भारत में न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर जानी मानी ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी है। ये कंपनी किसानों की ज़रूरत के हिसाब से ट्रैक्टरों का निर्माण करती है। न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर के ट्रैक्टर किसानों द्वारा बहुत पसंद भी किये जाते है।

कंपनी किसानों के लिए समय-समय पर तकनिकी में बदलाव के हिसाब से ट्रैक्टर लांच करती है। न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर वर्तमान में भारत में अत्याधुनिक तकनीक वाले 35 एचपी से 90 एचपी ट्रैक्टरों की श्रृंखला प्रदान करती है।

यह भारत में पहली कंपनी थी जिसने फसलों की उत्पादकता और लाभप्रदता बढ़ाने के लिए भारतीय किसानों के लिए मशीनीकरण के समाधान के लिए सबसे उपयुक्त और उन्नत रेंज पेश की। समय समय पर कंपनी किसानों की जरुरत के हिसाब से नए ट्रैक्टर बनाती रहती है।

आज के इस लेख हम आपको इस न्यू हॉलैंड New Holland Excel 6010ट्रैक्टर के बारे में बात करने वाले है।

New Holland Excel 6010 ट्रैक्टर की इंजन पावर

  • New Holland Excel 6010 का इंजन 60 हॉर्स पावर है। 2200 के रेटेड आरपीएम पर ट्रैक्टर का इंजन अच्छा काम करता है, जो बड़े और लंबे समय तक कृषि करने के लिए अच्छा है। ट्रेक्टर में तीन सिलेंडर मिलते हैं। 
  • ट्रैक्टर के इंजन को ठंडा रखने के लिए ट्रैक्टर के अंदर एक इंटरकूलर सिस्टम है। ट्रैक्टर में रोटरी फ्यूल पंप है, जो इंजन को फ्यूल देता है। इंजन को धूल और मिटटी से बचाने के लिए ड्राई एयर फिलटर ट्रैक्टर में लगाया गया है। 
  • ट्रैक्टर का इंजन आसानी से जोरदार काम करता है और फ्यूल बचाता है। जिससे कम बजट में कृषि करना आसान होता है और तेल की बचत होती है। कंपनी ने इस ट्रैक्टर का इंजन ऐसा बनाया है कि वह सभी तरह की मिट्टी में काम कर सकता है। 
  • साथ ही, इंजन पीटीओ संचालित इम्प्लीमेंट्स को चलाने के लिए 51 एचपी पीटीओ पावर प्रदान करता है। इंजन में कम शोर, उच्च ईंधन लाभ और अधिकतम कार्य क्षमता जैसे कई उन्नत सुविधाएँ हैं।

ये भी पढ़ें :न्यू हॉलैंड टी डी 5.90 सुपर ट्रैक्टर आता है दमदार फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन के साथ

ट्रांसमिशन और स्पीड 

कंपनी ने न्यू होलैंड Excel 6010 ट्रैक्टर में फुल्ली सिंक्रोमेश गियरबॉक्स दिया है। ट्रैक्टर के गियरबॉक्स में बारह दाएं और बारह बाएं गियर हैं। अदीख गियर्स के विक्लप से ट्रैक्टर की स्पीड भी अधिक होती है। ट्रैक्टर की आगे की गति 32.34 किलोमीटर प्रति घंटे है, जबकि पीछे की गति 12.67 किलोमीटर प्रति घंटे है। 

क्लच और स्टीयरिंग

ट्रैक्टर में कंपनी ने ड्यूल क्लच प्रदान किया है जो की इंडिपेंडेंट क्लच लीवर के साथ दिया गया है,जिससे गियर बदलने में आसानी होती है। 

ट्रैक्टर में स्टीयरिंग टाइप की बात करें तो इस ट्रैक्टर में कंपनी ने हीड्रास्टाटिक स्टीयरिंग प्रदान किया है जिससे ट्रैक्टर बिल्कुल आराम से मुड़ जाता है। 

टायर

New Holland Excel 6010 मॉडल 9.50 x 24 ”या 11.2 x 24” आकार के फ्रंट टायर और 16.9 x 28” आकार के रियर टायर के साथ आता है।

New Holland Excel 6010 other Features 

  • मॉडल में 2079 mm या 2010 mmव्हीलबेस के साथ 2415 किलोग्राम या 2630 किलोग्राम वजन है।
  • कृषि उपकरणों को उठाने के लिए, मॉडल में 2000 या 2500 किलोग्राम उठाने की क्षमता होती है।
  • ट्रैक्टर में 60 लीटर की बड़ी ईंधन टैंक क्षमता प्रदान की गयी है। बड़ी ईंधन टैंक क्षमता होने से ट्रैक्टर से खेत में बिना रूके लंबे समय तक काम किया जा सकता है। 
  • मॉडल में 55 एम्प अल्टरनेटर के साथ 100 Ah बैटरी है और इस मॉडल में क्रीपर स्पीड, ग्राउंड स्पीड पीटीओ, क्यूआरसी के साथ रिमोट वाल्व, स्विंगिंग ड्रॉबार, फोल्डेबल आरओपीएस और कैनोपी आदि सहित एक्सेसरीज भी उपलब्ध हैं।

New Holland Excel 6010 ट्रैक्टर की कीमत 

ट्रैक्टर की कीमत की बात करें तो इस New Holland Excel 6010 की कीमत 9.70 - 10.50 लाख रूपए तक है। कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। 

ट्रैक्टर की कीमत इसकी पावर के आधार पर निर्दहरित की गयी है। इस शक्तिशाली इंजन वाले ट्रैक्टर से किसान आसानी से हर कार्य कर सकते है। 


 

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad