न्यू हॉलैंड सिम्बा 20 4WD सुपर ट्रैक्टर बागवानी के लिए है वरदान

By : Tractorbird News Published on : 21-Feb-2024
न्यू

जब खेती की बात शुरू होती है तो सबसे पहले ट्रैक्टर का ही नाम आता है। हर किसान का सपना होता है की उसके पास सबसे शक्तिशाली और दमदार ट्रैक्टर हो जिससे की वो अपनी खेती के कार्य को आसानी से कर सके और अच्छा मुनाफा कमा सके। 

ट्रैक्टर कंपनिया किसानों के लिए हमेशा ततपर रहती है और उनके लिए नयी तकनिकी के साथ नए-नए ट्रक्टर बनाती रहती है। 

न्यू हॉलैंड कंपनी भी किसानों के लिए समय समय पर नए ट्रैक्टर लांच करती है जिससे की वे अपने खेती के कार्य को आसानी से करके अच्छा मुनाफा अर्जित कर सके।

न्यू हॉलैंड सिम्बा 20 कंपनी की नयी पेशकश है। इस ट्रैक्टर का निर्माण खास कर बागवानी के कार्यों के लिए किया गया है। इस ट्रैक्टर की मदद से किसान अपने बागवानी के सभी कार्यों को आसानी से कर सकते है। 

ये ट्रैक्टर बागवानी के लिए वरदान शाबित हो सकता है। इस लेख में हम आपको इस ट्रैक्टर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं अगर आप भी इस ट्रैक्टर के फीचर्स स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़े।

न्यू हॉलैंड सिम्बा 20 4WD सुपर ट्रैक्टर की इंजन पावर 

न्यू हॉलैंड सिम्बा 20 4WD सुपर ट्रैक्टर एक आकर्षक डिज़ाइन के साथ बनाया गया है। इस ट्रैक्टर में कंपनी ने 17 एचपी कैटेगिरी का इंजन प्रदान किया है, और इसके इंजन में 1 सिलेंडर दिया गया है। 

न्यू हॉलैंड सिम्बा 20 4WD शक्तिशाली ट्रैक्टरों में से एक है और अच्छा माइलेज प्रदान करता है। इस ट्रैक्टर के इंजन में oil बाथ टाइप का एयर क्लीनर प्रदान किया है। 

ये भी पढ़ें : New Holland Simba 30 ट्रैक्टर है बागवानी के लिए बहुत उत्तम, जानिए विशेषताएं

न्यू हॉलैंड सिम्बा 20 ट्रैक्टर के फीचर्स 

  • न्यू हॉलैंड सिम्बा 20 ट्रैक्टर में आपको सिंगल डायाफ्राम क्लच मिल जाता है। साथ ही इस ट्रैक्टर में 9 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स गियरबॉक्स हैं।
  • ट्रैक्टर में तेल में डूबे ब्रेक आते है और स्टीयरिंग टाइप Mechanical Steering है। 
  • यह खेतों पर लंबे समय तक काम करने के लिए बड़ा ईंधन टैंक प्रदान करता है।
  • न्यू हॉलैंड सिम्बा 20 4WD में 750 kg वजन उठाने की क्षमता है। 

न्यू हॉलैंड सिम्बा 20 4WD की कीमत क्या है?

भारत में न्यू हॉलैंड सिम्बा 20 4WD की कीमत 3.42-4.05 लाख रूपए है। कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। ट्रैक्टर की कीमत किसानों के बजट के आधार पर निर्धारित की गयी है।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts