किफ़ायत और ताकत में जिसने लोहा मनवाया, Powertrac EURO 439 नए स्टाइल में आया

By : Tractorbird News Published on : 06-Jan-2023
किफ़ायत

इस आर्टिकल में हम आपको POWERTRAC के नए वेरिएंट यूरो 439 लोडमैक्स की पूरी जानकारी देंगे यूरो माने = सिंगल पीस बोनट( Single peace bonat), स्पोटी बम्पर (Sporty bumper) और साइड शिफ्ट (Side shift).

Powertrac EURO 439 ट्रैक्टर की इंजन क्षमता कितनी है?

ट्रैक्टर के इंजन की बात करें तो इंजन 42 hp शक्ति के साथ AVL टेक्नोलॉजी के साथ डिज़ाइन किया गया है। इंजन 3 सिलेंडर के साथ आता है। ट्रैक्टर का इंजन शक्तिशाली, डीज़ल सेवर और देखरेख का खर्च भी कम ही होता है। 

इंजन कम से कम ईंधन की खपत में पूरी शक्ति प्रदान करता है। इंजन को ठंडा रखने के लिए इसमें कार वाला कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इंजन के साथ मयकोबोस (MYCO BOSS) का इनलाइन पंप (INLINE PUMP) आता है।

Powertrac EURO 439 की विशेषताएं 

  • ट्रैक्टर में कंपनी ने केयर यंत्र भी दिया है जो आप के लिए सबसे बड़ी समस्या होती है कि सर्विस सेंटर जाने की छोटी मोटी समस्या के लिए आप को डीलर के पास नहीं जाना पड़ता। क्युकि ये यंत्र कंपनी ने इसलिए प्रदान किया है की आप एक बटन दबा कर डायरेक्ट कंपनी से जुड़ सकते है और अपनी समस्या का समाधान पा सकते है। 
  • ट्रैक्टर के फ्रंट की बात करें तो Euro 439 में क्रोम के साथ बैच आता है। ट्रैक्टर में लाइट की बात करें तो ऑक्सलरी हैड लैंप आते है जो कार की तरह बोनट के अंदर ही आते है। 
  • ट्रैक्टर के साथ स्पोटी बम्पर भी आता है जो ट्रैक्टर को आगे की तरफ से मजबूत बनता है ये ट्रैक्टर की बैलेंसिंग को भी अच्छा बनाता है।
  • किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने ट्रैक्टर की बैटरी फ्रंट ग्रिल के अंदर दी है। 
  • ट्रैक्टर में बड़ा एयर क्लीनर दिया हुआ है जिससे ट्रैक्टर का इंजन ज्यादा हवा लेता है और ज्यादा शक्ति प्रदान करता है। 
  • ट्रैक्टर में हैवी ड्यूटी बॉक्स टाइप फ्रंट एक्सेल दिया हुआ है। 
  • ट्रैक्टर में कुल गियर 10 (8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर बॉक्स) आते है।
  • ट्रैक्टर के आगे के टायर 6.00 x16 और पीछे के टायर 13.6x28 के आते है। 
  • ट्रैक्टर के ईंधन टैंक की क्षमता 50 लीटर है। बड़ी ईंधन क्षमता होने के कारण आप इससे लम्बे समय तक खेत में काम कर सकते है । 
  • ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक वजन उठाने की क्षमता 1600 किलोग्राम है। ढुलाई के लिए भी ये ट्रैक्टर बहुत अच्छा है। 
  • कंपनी ट्रैक्टर की 5000 घंटे की वार्रन्टी भी प्रदान करती है। 
  • ट्रैक्टर का कुल वजन (Overall Weight) 1820mm है व्हील बेस (WHEEL BASE) की हम बात करें तो 2010mm का ट्रैक्टर का व्हील बेस (WHEEL BASE) आता है और ग्राउंड क्लीयरेंस (GROUND CLEARANCE ) 4000 mm है। 
ये भी पढ़ें: न्यू हॉलैंड 3630 TX PLUS+ ट्रैक्टर की प्रमुख विशेषताएं

Powertrac EURO 439 ट्रैक्टर की कीमत क्या है?

इस ट्रैक्टर की कीमत की हम बात करें तो ये आपको 5,70,000 - 6,45,000 रूपए तक की बाजार कीमत में मिलता है। ट्रैक्टर के नए और आकर्सक फीचर्स को देखते हुए ट्रैक्टर की कीमत बिलकुल किफायती है। 

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts