जापानी तकनीक के साथ आता है सॉलिस 6524 एस ट्रैक्टर

By : Tractorbird News Published on : 10-Apr-2024
जापानी

सोलिस, आईटीएल का प्रमुख ब्रांड, दुनिया के अग्रणी ट्रैक्टर ब्रांडों में से एक है जो मजबूती, टिकाऊपन, शक्ति और स्थिरता का पर्याय बना हुआ है। 

सोलिस ने सोलिस यानमार ट्रैक्टर रेंज के तहत भारतीय किसानों के लिए 'भविष्य अभी है' सुनिश्चित करने के लिए अत्याधुनिक जापानी प्रौद्योगिकियों को पेश करने के लिए 100 साल पुराने जापानी डीजल इंजन विशेषज्ञों यानमार के साथ सहयोग किया है। 

इस लेख में हम आपको सॉलिस 6524 के बारे में जानकारी देने वाले है:

सॉलिस 6524 ट्रैक्टर की इंजन पावर क्या है?

सॉलिस 6524 ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 65 HP शक्तिशाली इंजन मिल जाता है। ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 4710 CC (Cubic Capcaity) है। 

ट्रैक्टर का इंजन 2000 के रेटेड आरपीएम (RPM) पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। 6524 एस ट्रैक्टर खेत पर प्रभावी कार्य के लिए सभी एडवांस तकनीक के साथ आता है। 

ये भी पढ़ें : Solis YM 348A ट्रैक्टर : खेती के लिए एक नयी दिशा

सॉलिस 6524 ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 

  • ट्रैक्टर के ट्रांसमिशन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको सिंक्रोमेश टाइप का ट्रांसमिशन (Synchromesh transmission type) आपको मिल जाता है। 
  • इस ट्रैक्टर के गियरबॉक्स में आपको 12 फॉरवर्ड + 12 रिवर्स गियर्स कंपनी प्रदान करती है। 
  • ट्रैक्टर को नियंत्रित करने के लिए इस ट्रैक्टर में आपको तेल में डूबे हुए ब्रेक मिल जाते है। जिससे की ट्रैक्टर को किसी भी स्थिति में आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है। 
  • डुअल एक्टिंग पॉवर स्टीयरिंग (Dual acting power steering) इस ट्रैक्टर में आपको मिल जाता है। 
  • पीटीओ की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको आईपीटीओ + रिवर्स पीटीओ दोनों एक साथ में ही मिलते है। ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 59.8 HP है। 
  • ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 2500 किलोग्राम है, इस ट्रैक्टर से आप आसानी से ढुलाई के कार्य भी कर सकते है।   
  • इस 6524 एस ट्रैक्टर में प्रभावी कार्य के लिए मल्टीपल ट्रेड पैटर्न (Multiple trade pattern) वाले टायर होते हैं। ट्रैक्टर में 9.50X24 के फ्रंट टायर और 16.9X8 के रियर टायर आपको मिल जाते है।

6524 एस ट्रैक्टर की कीमत क्या है? 

इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 10.50-11.42 लाख रुपए तक है। 

6524 एस ट्रैक्टर की कीमत भारतीय किसानों के बजट के अनुसार निर्धारित की जाती है। इस ट्रैक्टर की कीमत में आपको कई स्थानों पर अंतर् भी आपको देखने को मिलता है।

Join TractorBird Whatsapp Group

Ad