SOLIS S90-4WD ट्रैक्टर खेती के लिए नया अवतार

By : Tractorbird News Published on : 06-Apr-2024
SOLIS

सोलिस, आईटीएल का प्रमुख ब्रांड, दुनिया के अग्रणी ट्रैक्टर ब्रांडों में से एक है जो मजबूती, टिकाऊपन, शक्ति और स्थिरता का पर्याय बना हुआ है। 

सोलिस ने सोलिस यानमार ट्रैक्टर रेंज के तहत भारतीय किसानों के लिए 'भविष्य अभी है' सुनिश्चित करने के लिए अत्याधुनिक जापानी प्रौद्योगिकियों को पेश करने के लिए 100 साल पुराने जापानी डीजल इंजन विशेषज्ञों यानमार के साथ सहयोग किया है। 

इस लेख में हम आपको इस कंपनी के SOLIS S90-4WD शक्तिशाली ट्रैक्टर के बारे में जानकारी देने वाले है। 

SOLIS S90-4WD ट्रैक्टर की इंजन पावर

SOLIS S90-4WD जापानी तकनीक वाला एक शक्तिशाली ट्रैक्टर है इस ट्रैक्टर का निर्माण बड़े खेतों पर आसानी से कार्य करने के लिए किया गया है जिससे की बड़े किसानों का समय और पैसे दोनों की बचत होती है। 

इस ट्रैक्टर में NEW S - TECH इंजन आपको मिल जाता है इसकी पावर 90 HP है जिससे की ये ट्रेक्टर बहुत शक्तिशाली साबित होता है, गतराक्टोर के इंजन में 4 सिलिंडर्स कंपनी ने प्रदान किए है ये ट्रैक्टर 2200 के रेटेड आरपीएम (RPM) पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। 

एयर क्लीनर (Air Cleaner) की बात करे तो इस ट्रैक्टर में Dry टाइप का आपको  Aircleaner कंपनी प्रदान कर रही है।

ये भी पढ़ें : सॉलिस YM 342A 4WD ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानें यहाँ

SOLIS S90-4WD ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 

  • SOLIS S90-4WD ट्रैक्टर का निर्माण जापानी तकनीक से किया गया है तो ये ट्रैक्टर सभी आधुनिक फीचर्स से भरपूर है जिससे की आपको खेती के कार्य करने में आसानी होने वाली है। 
  • SOLIS S90-4WD ट्रैक्टर ace केबिन के साथ में आता है जिससे की किसान दिन के समय धुप में भी आसानी से बिना रूके कार्य कर सकते है। ट्रैक्टर का निर्माण किसानों की सुविधा के लिए किया गया है।
  • SOLIS S90-4WD एक बहुत बड़ा शक्तिशाली ट्रैक्टर है जो की एक दिन में कई एकड़ जमीन की आसानी से जुताई कर सकता है। 
  • SOLIS S90-4WD ट्रैक्टर के गियरबॉक्स में 12फ़ॉरवर्ड + 12 रिवर्स गति के गियर्स आपको मिल जाते है जिससे की आप ट्रैक्टर को आसानी से खेतों में चला सकते है। 
  • इस ट्रैक्टर  में अधिक गियर्स विक्लप होने से किसान जुताई और उपकरण के हिसाब से गियर्स को सेट कर सकते है। 
  • SOLIS S90-4WD ट्रैक्टर को नियंत्रण करने के लिए इस ट्रैक्टर में Multi Disc Outboard OIB ब्रेक दिए गए है जिससे की ट्रैक्टर को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है, साथ ही ये ट्रैक्टर पावर स्टीयरिंग के साथ में आता है।  
  • Hydrualic कंट्रोल्स सिस्टम की बात करे तो इसमें आपक Hydrotronic ADDC लिफ्ट मिल जाती है जो की 3 Point LinkageCat 2 Implements के साथ में दी गयी है। 
  • ट्रैक्टर में वजन उठाने की क्षमता 3500 किलोग्राम है जिससे की ट्रैक्टर से ढुलाई के कार्य आसानी से किए जा सकते है। 
  • SOLIS S90-4WD ट्रैक्टर में बड़े बड़े टायर्स आपको मिल जाते है इस ट्रैक्टर के आगे के टायर 12.4*24  के दिए गए है और पीछे के टायर 18.4*30 के दिए गए है। ट्रैक्टर का कुल वजन 4070 किलोग्राम है। 
  • SOLIS S90-4WD ट्रैक्टर में 110 लीटर का बहुत बड़ा ईंधन टैंक आपको मिल जाता है जिससे एक बार डीज़ल भरवाकर लम्बे समय तक कई एकड़ जमीन में कार्य किया जा सकता है। 

SOLIS S90-4WD ट्रैक्टर की कीमत क्या है? (solis s90 price)

SOLIS S90-4WD की कीमत इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के आधार पर निर्धारित की गयी है इस ट्रैक्टर का निर्माण किसानों की खेती को उन्नत बनने के लिए किया गया है जिससे खेती का कार्य भी आसान होगा।      

इस लेख में आपने SOLIS S90-4WD ट्रैक्टर के बारे में जाना है। अगर आप दूसरी कंपनियों के ट्रैक्टरों और उपकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप ट्रैक्टर बर्ड पर विजिट कर सकते है 

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad