Sonalika ने लॉन्च की ट्रैक्टरों की 5 नयी सीरीज, 3 साल में एक्सपोर्ट डबल करने का टारगेट

By : Tractorbird News Published on : 19-Oct-2023
Sonalika

सोनालिका ट्रैक्टर देश में जाना माना ट्रैक्टर ब्रांड है। किसानों के लिए कंपनी समयसमय पर नए ट्रैक्टर लेकर आती रहती है। अब कंपनी ने किसानों के लिए 5 नए ट्रैक्टर लॉन्च किये हैं। कंपनी ने आने वाले तीन सालों में अपने निर्यात को डबल करने का उद्देश्य बनाया है। कंपनी ने नए ट्रैक्टरों को नए कॉम्पैक्ट डिजाइन और एडवांस इमिशन कंट्रोल सिस्टम के साथ लॉन्च किया है। इन ट्रैक्टरों का इस्तेमाल किसान अलग-अलग तरह की खेती में कर सकते हैं जिससे की उनके उत्पादन में वृद्धि होगी। आज के दिन मार्किट में सोनालिका ट्रैक्टर सबसे बड़ी कंपनी है।

जानिए नयी सीरीज की खासियत के बारे में

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें की कंपनी ने हॉल ही में नयी सीरीज लॉन्च की है। इन पाँचो सीरीज के ट्रैक्टरों से किसान हर प्रकार के कार्य कर सकते हैं।
  • N- Series का ट्रैक्टर स्पेशली अंगूर के बाग और बगीचे की जरूरत को ध्यान में रखकर डिजाइन और डेवलप किया गया है। मतलब की इस सीरीज के ट्रैक्टर से किसान बागवानी के कार्य आसानी से कर सकते हैं।
  • C- Series का ट्रैक्टर में वी इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो ड्यूरेबिलिटी और एफर्टलेस परफॉर्मेंस पर फोकस करता है। 
  • S- Series के ट्रैक्टर की पावर 16HP-125HP तक है। S-Series के ट्रैक्टरों से किसान कठिन से कठिन कार्य भी आसानी से कर सकता है । 
  • SV- Series को एनवायरनमेंट फ्रेंडली डेवलप किया गया है जिसमें इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। इस ट्रैक्टर से पर्यावरण को तो फायदा होगा ही होगा साथ में किसानों को भी फायदा होगा क्योंकि इस ट्रैक्टर से किसानों के डीजल के पैसे भी बचेंगे।
  • H- Series को ऑपरेशनल कंफर्ट और स्मूद फंक्शन के लिहाज से डेवलप किया गया है। 
  • N- Series को यूरोप, अफ्रीका, अमेरिका और साउथ अमेरिका रीजन के लिए लॉन्च किया गया है।

समिट में 200 से अधिक वैश्विक चैनल रहे पार्टनर

Global Partner Summit गुरुग्राम में International Truck Limited ने आयोजित किया था। इस समिट में 200 से अधिक वैश्विक चैनल पार्टनर शामिल हुए। कम्पनी ने बताया कि H, S और SV श्रेणियां ग्लोबली लॉन्च की गईं। वहीं, C सिरीज यूरोप में पेश की गई है। N-series यूरोप, अफ्रीका, अमेरिका और साउथ अमेरिका रीजन के लिए लॉन्च की गयी है।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts