SWARAJ TRACTOR हमारे देश के किसान भाइयों को बहुत पसंद आते है क्योंकि Swaraj के ट्रैक्टर्स का लुक बहुत ही अच्छा और बेहतरीन होता है।
Swaraj के ट्रैक्टर्स बहुत ही कम्फर्टेबल और आरामदायक होते है ज्यादातर हमारे देश की किसान युवा पीड़ी इन्हे बहुत पसंद करती है।
आज हम बात करने वाले है स्वराज के ही एक ऐसे ट्र्रैक्टर की जो बहुत ही अच्छे फीचर्स के साथ आता है और साथ ही अच्छा माइलेज प्रदान करता है।
अगर इस ट्र्रैक्टर की कीमत की हम बात करें तो यह ट्र्रैक्टर किसानों के लिए बहुत ही सही है। कंपनी ने Swaraj Target Range’ में एक नया मॉडल Swaraj TARGET 625 को लॉन्च किया है।
यह ट्र्रैक्टर किसान भाइयों के लिए कम कीमत मैं बहुत ही अच्छा ट्रैक्टर है। Swaraj TARGET 625 रोटावेटर ,कल्टीवेटर, प्लांटर और भी अलग अलग कृषि यंत्रों के साथ बहुत ही अच्छे तरीके से काम करता है।
आज ट्रेक्टरबर्ड की इस पोस्ट मैं हम Swaraj TARGET 625 - 25 HP के फीचर्स , विशेषताएं और स्पेसिफिकेशन के बारे मैं जानेंगे |
अगर हम Swaraj TARGET 625 की इंजन छमता की बात करें तो इसके अंदर 25 HP का इंजन दिया हुआ है। ट्रैक्टर के इंजन में 3 सिलिंडर दिए गए है।
SWARAJ TARGET 625 - 25 HP की कीमत कंपनी ने अभी सार्वजानिक नहीं की है।
आज की इस पोस्ट मैं हमने आपको SWARAJ TARGET 625 - 25 HP के बारे में बताया है।
अगर आपको किसी और ट्रैक्टर के बारे मैं जानकारी चाहिए तो आप हमारी वेबसाइट ट्रॅक्टरबर्ड पर जाकर विजिट कर सकते हैं और जानकारी हासिल कर सकते हैं।