MF 30 DI Orchard प्लस ट्रैक्टर खरीद कर आप भी अपने बागवानी के कार्य आसानी से कर सकते हैं

By : Tractorbird News Published on : 10-Jan-2024
MF

मैसी फर्ग्यूसन कंपनी के ट्रैक्टर भारत में बहुत पसंद किये जाते हैं। कंपनी के ट्रैक्टर किसानों की सम्पूर्ण जरूरतों को पूरा करते है इसलिए इस कंपनी के ट्रैक्टर किसानों के बीच बहुत मशहूर है। कंपनी हमेशा से ही किसानों के लिए नए नए ट्रैक्टर लेकर आती है जिससे की किसानों की खेती के कार्य को आसान बनाया जा सके। 

इसी कड़ी में कार्य करते हुए कंपनी ने बागवानी के कार्य को आसान बनने के लिए मैसी फर्ग्यूसन 30 DI Orchard प्लस ट्रैक्टर का निर्माण किया है। इस लेख में हम आपको इस ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से बताने वाले है। 

ट्रैक्टर इंजन पावर स्पेसिफिकेशन्स 

इस ट्रैक्टर के इंजन की बात करें तो इस ट्रैक्टर में कंपनी ने 17.9 kW (30 hp range) का इंजन प्रदान किया है। इसी के साथ इस ट्रैक्टर के इंजन में कंपनी 2 सिलिंडर्स देती है और ट्रैक्टर की क्यूबिक कैपेसिटी 1670 cc है ट्रैक्टर में फ्यूल इंजेक्शन पंप Inline का दिया गया है। 

ट्रैक्टर स्पेसिफिकेशन और फीचर्स 

  • इस ट्रैक्टर में आपको ड्यूल Clutch टाइप मिलता है। जिससे की आसानी से गियर्स बदले जा सकते हैं। 
  • इस ट्रैक्टर में गियर्स की बात करें तो इस ट्रैक्टर में आपको 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स स्पीड के गियर्स मिलते है। 
  • ट्रैक्टर के टायर्स की बात करें तो इस ट्रैक्टर में 13.97 cm x 40.64 cm (5.5x16) के फ्रंट और 31.49 cm x 61 cm (12.4X24) के रियर टायर्स मिलते है। ट्रैक्टर के टायर हर स्थिति में आसानी से कार्य कर सकते है।
  • ट्रैक्टर की Forward स्पीड की बात करें तो इस ट्रैक्टर की स्पीड 26.88 km/h है।  
  • ट्रैक्टर के पीटीओ टाइप की बात करें तो इस ट्रैक्टर में आपको लाइव पीटीओ मिलता है। पीटीओ की पावर की बात करें तो ट्रैक्टर के पीटीओ की पावर 26 hp है जिससे की हर प्रकार के कार्य किये जा सकते हैं। 
  • पीटीओ स्पीड की बात करें तो इस ट्रैक्टर की पीटीओ स्पीड  540 आरपीएम है। 
  • ट्रैक्टर की Hydraulics Lifting Capacity (Lower Links at Horizontal Position) 1350 किलोग्राम है। 
  • ब्रेक टाइप की बात करें तो इस ट्रैक्टर में मल्टी डिस्क तेल में डूबे ब्रेक्स दिए गए है। 
  • ट्रैक्टर में आपको Steering टाइप पावर स्टीयरिंग मिलता है। 
  • ट्रैक्टर की कुल लंबाई 2672 mm, चौड़ाई 1420 mm और कुल ऊंचाई 1600 mm है। 
  • ट्रैक्टर में कुल वजन 1520 किलोग्राम है। 
  • इस ट्रैक्टर में फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 25 लीटर है। 

MF 30 DI Orchard प्लस ट्रैक्टर की कीमत 

इस ट्रैक्टर की कीमत कंपनी ने किसानों के बजट के हिसाब से निर्धारित की है। ट्रैक्टर की कीमत की हम बात करें तो इस ट्रैक्टर की कीमत 5.40-5.72 लाख रूपए तक है कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। 

इस ट्रैक्टर का निर्माण खास कर बागवानी के कार्यों के लिए किया गया है जिसे की किसान बागवानी के सारे कार्य आसानी से समय पर कर सकें।  










Join TractorBird Whatsapp Group