न्यू हॉलैंड 7500 टर्बो सुपर ट्रैक्टर आता है दमदार इंजन शक्ति के साथ
न्यू हॉलैंड कंपनी समय समय पर किसानों की जरूरतों के हिसाब से ट्रैक्टरों का निर्माण करती है। कंपनी ने न्यू हॉलैंड 7500 टर्बो सुपर ट्रैक्टर का निर्माण भी इसी सोच के साथ किया है। 7500
न्यू हॉलैंड 7500 टर्बो सुपर इंजन क्षमता क्या है ?
न्यू हॉलैंड 7500 टर्बो सुपर ट्रैक्टर के इंजन शक्ति की बात करे तो ये ट्रैक्टर में आपको 75 hp के शक्तिशाली इंजन के साथ आता है और इसमें 4 सिलेंडर कंपनी देती है।
न्यू हॉलैंड 7500 टर्बो सुपर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
ट्रैक्टर के गियरबॉक्स की बात करें तो इस ट्रैक्टर के गियरबॉक्स में 12 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स गियर दिए गए है ,जो ट्रैक्टर को सुचारू रूप से काम करने में मदद करते हैं।
न्यू हॉलैंड 7500 टर्बो सुपर ट्रैक्टर की कीमत
न्यू हॉलैंड 7500 टर्बो सुपर ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 12.10 - 13.80 लाख रूपए है।
Tractor Maintenance Hacks Every Farmer Should Know