फाॅर्स का BALWAN 500 ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फाॅर्स कंपनी के ट्रैक्टर भी आज के दिन किसानों के बीच बहुत लोकप्रिय होते जा रहे है। आज की इस वेब स्टोरी में हम आपको फाॅर्स के एक शक्तिशाली ट्रैक्टर BALWAN 500 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे।
ट्रैक्टर की इंजन पावर क्या है?
BALWAN 500 एक बहुत ही शक्तिशाली इंजन के साथ में आता है। इस ट्रैक्टर में कंपनी ने2596 cc का इंजन प्रदान किया है, ट्रैक्टर 2200 के रेटेड आरपीएम पर 50 HP जरनेट करता है।
BALWAN 500 सुपर ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
ट्रांसमिशन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में मैन्युअल, सिंक्रोमेश टाइप का ट्रांसमिशन आपको मिल जाता है। ट्रैक्टर के गियरबॉक्स में 8 फॉरवर्ड & 4 रिवर्स गियर्स आपको मिलते है।
ट्रैक्टर की कीमत क्या है?
BALWAN 500 सुपर की कीमत की बात करे तो 50 एचपी के इस ट्रैक्टर की कीमत 7,60,000 रूपए तक है कीमत में आपको कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिल जाता है।