गर्मी के मौसम में मूंग के लिए बीज दर 8 किलोग्राम प्रति एकड़ रखनी चाहिए और बुवाई कतारों में 20-25cm की दुरी पर करनी चाहिए।
बुवाई का समय
जायद मूंग की बुवाई, जहाँ पर सिचाई की सुविधा हो वहां रबी फसलों की कटाई के तुरंत बाद कर देनी चाहिए। खरीफ मौसम में मूंग की फसल की बुवाई जून महीने के दूसरे पखवाडे से जुलाई के पहले पखवाडे के बीच करनी चाहिए।
खेती की तैयारी कैसे करे?
खेत में 1 बार मिट्टी पलटने वाले हल से जुताई कर के 2 - 3 बार कल्टीवेटर या देशी हल से जुताई करनी चाहिए और सुहागा फेर कर खेत को बराबर कर लेना चाहिए।
सिंचाई व जल निकास
खरीफ में मूंग की फसल को सिंचाई की जरुरत नहीं पड़ती है, अधिक बारिश की दशा में खेत से पानी निकलना बेहद जरुरी होता है।
उपज
मूंग की औसत उपज 4-5 क्विंटल प्रति एकड़ होती है। उन्नत खेती करने पर इस की पैदावार 7-8 क्विंटल प्रति एकड़ तक ली जा सकती है।
मूंग की फसल से जुडी हुई अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें