सिलसिलेवार ढ़ंग से सभी प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता कंपनियों की बिक्री रिपोर्ट

किसान भाइयों आज हम आपको ट्रैक्टरबर्ड के इस वेब स्टोरी में बताने वाले हैं नवंबर माह में सभी ट्रैक्टर्स की बिक्री रिपोर्ट और विगत वर्ष नवंबर की भी बिक्री के आंकड़े और प्रतिशत वृद्धि के विषय में।

एस्कॉर्ट कुबोटा ने इस वर्ष नवंबर में 8730 ट्रैक्टर्स की बिक्री की लेकिन अगर हम इसकी विगत वर्ष 2023 नवंबर की बिक्री की बात करें तो इसने 9503 ट्रैक्टर्स की शानदार बिक्री दर्ज की थी।

जॉन डियर ट्रैक्टर्स ने इस वर्ष नवंबर में 5508 ट्रैक्टर्स की बिक्री की तो वहीं विगत वर्ष 2023 नवंबर में 4567 ट्रैक्टर्स की बिक्री हुई थी।

न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर्स ने इस वर्ष नवंबर में 3014 ट्रैक्टर्स की बिक्री की लेकिन अगर हम इसकी विगत वर्ष 2023 नवंबर की बिक्री की बात करें तो इसने 3076 ट्रैक्टर्स की शानदार बिक्री दर्ज की थी।

प्रीत ने इस वर्ष नवंबर में 373 ट्रैक्टर्स की बिक्री की लेकिन अगर हम इसकी विगत वर्ष 2023 नवंबर की बिक्री की बात करें तो इसने 455 ट्रैक्टर्स की शानदार बिक्री दर्ज की थी।

इंडो फार्म ने इस वर्ष नवंबर में 362 ट्रैक्टर्स की बिक्री की लेकिन अगर हम इसकी विगत वर्ष 2023 नवंबर की बिक्री की बात करें तो इसने 460 ट्रैक्टर्स की शानदार बिक्री दर्ज की थी।