फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि यंत्रों पर हरियाणा सरकार 50 प्रतिशत का अनुदान देगी. इसके लिए हरियाणा सरकार ने आवेदन मांगे हैं.
किसानों का काम हुआ आसान
कृषि में नई-नई तकनीकें आने से किसानों के लिए फसलों की बुवाई से लेकर कटाई तक का काम आसान हुआ है. फिलहाल, देशभर में खरीफ फसलों की बुवाई का वक्त चल रहा है.
फसल अवशेष प्रबंधन के लिए सब्सिडी
खट्टर सरकार फसल अवशेष प्रबंधन के लिए आने वाली मशीनों पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी देने का फैसला किया है.
कैसे किया जायेगा किसानों का चयन?
आवेदन करने के बाद लाभार्थियों का चयन संबंधित उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति द्वारा किया जाएगा.
यहाँ करें आवेदन
अगर आप हरियाणा के किसान हैं तो 23 जुलाई तक इन कृषि यंत्रों के लिए कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट(https://agriharyana.gov.in/) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।