आपने सोना-चांदी, शेयर मार्केट से तो लोगों को करोड़पति बनते देखा ही होगा. लेकिन हाल ही में एक सब्जी कारोबारी टमाटर बेचकर करोड़पति बन गया है.
टमाटर की कीमत में बढोतरी
पिछले कुछ दिनों में टमाटर के भाव पेट्रोल-डीजल से भी ज्यादा हो गए हैं. बाजार में टमाटर की कीमतों में आग लगी हुई है. टमाटर के रेट सातवें आसमान पर पहुंच कर 350 रुपये किलो हो गए हैं. जिसके चलते एक सब्जी कारोबारी करोड़पति बन गया है.
इस तरीके से की किसान ने ताबड़तोड़ कमाई
किसान ने बताया कि वो और उसकी पत्नी 12 एकड़ जमीन पर पिछले छह-सात साल से टमाटर उगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस साल 12 एकड़ जमीन में टमाटर लगाया था. उन्होंने 17 हजार कैरेट टमाटर बेचे जिसकी कीमत 770 रुपये से 2311 रुपये के बीच थी. इसलिए अब तक 2.8 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.
अब भी है किसान के पास इतना स्टॉक
किसान ने बताया कि अभी हमारे पास 4 हजार कैरेट के स्टॉक है. अगर गिनती की जाए तो इस साल हमारी कमाई 3.5 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी.
कीमत बढ़ने से किसान को हुआ तगड़ा मुनाफा
गायकर ने कहा, मुझे लगता था कि 30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से ही टमाटर बिकेगा लेकिन इस सीजन में किस्मत ही बदल गई. बता दें कि देश में टमाटर की कीमत 200 रुपये से भी ज्यादा पहुंच गई है.
सब्जियों के बाद अब मसालों की बारी हल्दी के रेट सुनकर सभी हुए दंग