SANMAN 5000 ट्रैक्टर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

फाॅर्स कंपनी के ट्रैक्टर भी आज के दिन किसानों के बीच बहुत लोकप्रिय होते जा रहे है। आज की इस पोस्ट में हम आपको फाॅर्स के एक शक्तिशाली ट्रैक्टर SANMAN 5000 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे ।

SANMAN 5000 इंजन

ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 45 HP का शक्तिशाली इंजन मिल जाता है, इस ट्रैक्टर  का इंजन 2200 रेटेड आरपीएम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है

SANMAN 5000 ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

ट्रांसमिशन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में मैन्युअल और सिंक्रोमेश दोनों प्रकार का ट्रांसमिशन आपको देखने को मिल जाता है। साथ ही इस ट्रैक्टर के गियर्स बॉक्स में आपको 8 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स स्पीड के गियर्स मिल जाते है। 

SANMAN ५००० ट्रैक्टर की कीमत क्या है?

SANMAN 5000 ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 7.16-7.43 लाख रूपए तक है कीमत में कई  स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है।  

फाॅर्स का ORCHARD MINI ट्रैक्टर बागों का शेर