SONALIKA TIGER DI 55 III ट्रैक्टर से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी
ट्रैक्टर की इंजन पावर
SONALIKA TIGER DI 55 III ट्रैक्टर शक्तिशाली 50 एचपी श्रेणी के इंजन के साथ आता है। इस ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 3532 cc है ।
ट्रैक्टर का ट्रांसमिशन
ट्रैक्टर में ट्रांसमिशन टाइप कांस्टेंट मेश दिया गया है और इस ट्रैक्टर में साइड शिफ्ट टाइप का गियरबॉक्स टाइप है जिसमे 12 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स (हाई, लौ और मेडियम) गियर्स आते है।
ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इस ट्रैक्टर में तेल में डूबे ब्रेक आपको मिल जाते है।सोनालिका टाइगर डीआई 55 III का स्टीयरिंग टाइप Power Steering है। इससे ट्रैक्टर को कम स्थान में पड़ने में भी आसानी होती होती है।यह खेतों पर लंबे समय तक काम करने के लिए बड़ा ईंधन टैंक प्रदान करता है।
ट्रैक्टर की कीमत क्या है?
इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो 10 lakh - 11 lakh तक इसकी कीमत है। किसानो के बजट को ध्यान में रखते हुए तय की गयी है।