सबसे पहले खेत की अच्छी तरह से जुताई कर लें. इसके बाद खेत में गोबर और वर्मी कंपोस्ट डाल दें और पाटा चलाकर खेत को समतल कर लें.
नींबू के अनेक उपयोग
गर्मी के मौसम में किसी को नींबू - पानी और नमक से बने हेल्दी ड्रिंक्स पीना अच्छा लगता है, तो कोई चीनी, पानी और नींबू का सरवत पीना पसंद करते है.
आयुर्वेदिक मेडिसिन के रूप में भी आता है काम
ऐसे भी नींबू एक औषधीय पौधा है. इसका उपयोग आयुर्वेदिक मेडिसिन बनाने में भी किया जाता है. मार्केट में इसका रेट हमेशा 80 से 100 रुपये किलो के बीच रहता है.
100 किलो तक नींबू तोड़ सकते हैं पेड़ से
नींबू के पौधे लगाने के बाद तीन साल के अंदर उसके ऊपर फल आने शुरू हो जाएंगे. पांच साल बाद आप एक नींबू के पेड़ से 100 किलो तक नींबू तोड़ सकते हैं.
200 रुपए तक बिकते हैं ये नींबू
इसे सबसे ज्यादा लोग ड्रिंक्स और अचार बनाने में उपयोग करते हैं. गर्मी के मौसम में कभी- कभी यह 200 रुपये किलो भी हो जाता है.