मार्केट में बैंगन की हमेशा डिमांड रहती है. इसका रेट हमेशा 40 से 50 रुपये किलो के आसपास रहता है. एक बीघे में बैंगन की खेती करने पर 20 हजार रुपये के आसपास खर्च आएगा.
जानें किसान के बारे में
इस किसान का नाम निरंजन सरकुंडे है और महाराष्ट्र के नांदेड जिले के रहने वाले हैं. सरकुंडे पहले पारंपरिक फसलों की खेती करते थे. लेकिन अब वे बैंगन की खेती कर रहे हैं, जिससे उन्हें अच्छी कमाई हो रही हैं.
पड़ोसियों ने भी शुरू की बैंगन की खेती
निरंजन रोज बैंगन बेचकर अच्छी कमाई करने लगे हैं. उनको देख कर उनके पड़ोसी गांव ठाकरवाड़ी के किसानों ने भी बैंगन की खेती शुरू कर दी. अब सभी किसान सब्जी उगाकर अच्छी कमाई कर रहे हैं.
डेढ़ बीघे जमीन से हुआ 3 लाख रुपए का फायदा
इस डेढ़ बीघे जमीन में बैंगन की खेती से निरंजन सरकुंडे को लगभग 3 लाख रुपये का शुद्ध फायदा हुआ है. जबकि डेढ़ बीघे में बैंगन की खेती करने पर 30 हजार रुपये खर्च हुए थे.