खजूर के पौधे खरीदने पर किसानों को मिलेगी 75% की सब्सिडी

किस राज्य में हो रही है खजूर की खेती?

राजस्थान में जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर जोधपुर मार्ग पर भोजका गांव में स्थित एक सगरा-भोजका डेट फार्म पर बड़े पैमाने पर खजूर की खेती हो रही है. इस फार्म को खजूर उत्पादन के लिए कुल 5 साल का ठेका दिया गया है.

फार्म को मिला 5 साल का ठेका 

जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर जोधपुर मार्ग पर भोजका गांव में स्थित एक सगरा-भोजका डेट फार्म पर खजूर की खेती हो रही है. इस फार्म को खजूर उत्पादन के लिए कुल 5 साल का ठेका दिया गया है.

400 टन से ज्यादा होगा खजूर का उत्पादन 

जैसलमेर में 400 टन से ज्यादा खजूर का उत्पादन होने लगा हैं. फार्म पर खाड़ी देशों से आयातित खजूर की विभिन्न 9 किस्मों के टिश्यू कल्चर से तैयार किए हुए पौधों का रोपण किया गया था. 

तीन सालों में कितने पौधे लगा चुके हैं किसान 

इस वर्ष भी 2023-24 तक 6000 पौधे तैयार कर किसानों को वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जैसलमेर के कई ग्रामीण अंचलों में बड़े पैमाने पर खजूर पर खजूर की खेती हो रही हैं.

खजूर के पौधे पर मिलेगी 75 % की सब्सिडी 

खजूर के एक पौधे की कीमत 1500 रुपए है। इसमें राज्य सरकार 75 प्रतिशत करीब 1125 रुपए तक की सब्सिडी देती हैं. सब्सिडी के बाद पौधे की कीमत 375 रुपये है.

अंजीर की खेती ने बदली किसानों की किस्मत