इस फूल की खेती करने पर मिलेगा किसानों को तगड़ा मुनाफा जानें कैसे?
क्या है इस फूल का नाम?
हम जिस फूल के बारे में आपको बता रहे हैं उसका नाम है (गुलखैरा )। जैसा की हमने अभी आपको बताया इस फूल के अनेक औषधीय गुण है। इस फूल की खेती करके किसान भाई काफी अच्छा ख़ासा मुनाफा कमा सकते हैं।
कितने बीघे में कर सकते हैं गुलखैरा खेती?
इस फूल को एक बीघे में भी किया जा सकता है इस फूल की पैदावार काफी अच्छी मात्रा में होती है। एक बीघे जमीन में ये फूल कम से कम 5 से 6 क्विंटल तक किये जा सकते हैं।
कितने क्विंटल तक बिकता है गुलखैरा का फूल?
गुलखैरा फूल की बात करें तो इस फूल की कीमत 10,000 रुपए क्विंटल है इससे अनुमान लगाया जा सकता है की बिना मेहनत किये भी इस फूल की कीमत बहुत अधिक है।
कैसी दवाइयों में इस्तेमाल किया जाता है गुलखैरा?
इस फूल का उपयोग ज्यादातर यूनानी दवाइयों में किया जाता है। इस फूल का इस्तेमाल वायरस वाली बीमारियों के लिए ज्यादा किया जाता है। जैसे की (खांसी,बुखार) और अन्य तरह की बीमारियों में इस फूल का इस्तेमाल किया जाता है।