सरकार ने किसानों को दिया एक अनोखा तोहफा

एमएसपी बढ़ाने का लिया गया फैसला

केंद्र सरकार ने देशभर के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने तुअर दाल, उड़द दाल, धान और मक्का सहित कई फसलों पर एमएसपी को बढ़ा दिया है.

किस मंत्री के द्वारा इस एमएसपी का एलान किया गया?

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी. पीयूष गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरकार समय-समय पर CACP के रिकमेंडेशन पर एमएसपी के दाम निर्धारित  करती है. 

कितना बढ़ा खरीफ फसलों का उत्पादन?

खरीफ फसलों का उत्पादन जो 2018-19 में 285 मिलियन टन था, वो इस साल बढ़कर 330 मिलियन टन हो जाएगा. वहीं, एमसपी की बात करते हुए उन्होंने बताया कि मूंग दाल की एमएसपी पर सबसे ज्यादा वृद्धि की गई है.

अन्य अनाजों पर कितनी हुई बढोत्तरी?

मूंगफली में एमएसपी को 9 फीसदी बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा, धान की एमएसपी को 7 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है. 

किस दाल की एमएसपी पर हुई सबसे ज्यादा वृद्धि ?

मूंग दाल की एमएसपी पर सबसे ज्यादा वृद्धि की गई है. मूंग दाल पर सरकार ने 10.4% एमएसपी बढ़ाने का फैसला लिया ह। 

उड़द दाल की खेती से कैसे कमाएं लाखों यह जानने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें