पूसा मेला: कृषि मंत्री चौहान ने किसानों को दीं कई सौगातें
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ICAR की तरफ से किसानों के हित में पूसा कृषि विज्ञान मेला का आयोजन कराती है।
– पूसा कृषि विज्ञान मेले का मुख्य आकर्षण IARI द्वारा विकसित अत्याधुनिक किस्मों और प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन रहा।
– किसान और वैज्ञानिकों के बीच में सीधा संवाद स्थापित करने के लिए ICAR की तरफ से आधुनिक किसान चौपाल का प्रसारण किया जाएगा।
– किसानों की उपज को खेत से मंडी तक पहुँचाने के लिए खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
VST SHAKTI 130 DI पावर टिलर की जानकारी
Click Here