डायबिटिक मरीजों के लिए खुशखबरी मार्किट में आया शुगर फ्री आम
अब डायबिटीज के मरीज भी आम का लुफ्त उठा सकते हैं
मार्केट में शुगर फ्री आम आ गए हैं, जिसे खाने से डायबिटीज के मरीजों के स्वास्थ्य के ऊपर कोई असर नहीं होगा. वे पहले की तरह ही स्वस्थ और तरोताजा रहेंगे.
कहाँ उगाया जाता है ये आम?
ये आम मुजफ्फरपुर के बिंदा गांव में उगाया जाता है यहां पर एक किसान ने शुगर फ्री आम की नई किस्म को विकसित किया है, जिसे डायबिटीज के मरीज भी खा सकते हैं.
शुगर मरीजों के लिए वरदान
इसे मधुमेह पीड़ित भी खा सकते हैं. शुगर मरीजों के लिए उनके बाग के आम बिल्कुल भी नुकसानदेह नहीं है.
कितनी होगी एक पौधे
की
कीमत?
किसान भाई शुगर फ्री आम की खेती करना चाहते हैं, तो उनकी नर्सरी से आम के पौधे खरीद सकते हैं. उनके एक शुगर फ्री आम के पौधे की कीमत 4000 रुपये है.
पूरे भारत में कैसे की जा सकती है सेब की खेती? जाने यहाँ
Click Here