दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे देश में जनता महंगाई से परेशान हो गई है.टमाटर जहां 120 से 150 रुपये किलो बिक रहे है, वही हरी मिर्च ने भी लोगों को रुलाना शुरू कर दिया है.
भिंडी
भिंडी की कीमत में भी बंपर उछाल आया है . रिटेल मार्केट में भिंडी 60 रुपये किलो बिक रही है, जबकि एक महीने पहले इसकी कीमत 40 रुपये थी।
प्याज
बात करें अगर प्याज की तो बड़े शहरों में प्याज के दाम में भी काफी उछाल देखने को मिल रहा है।
खीरा
खीरे की कीमत में भी बंपर उछाल आया है. खीरा भी 50 से 60 रुपये किलो हो गया है, जो कि पहले 20 से 30 रुपये किलो हुआ करता था.
अदरक
अदरक के साथ भी यही हाल है महंगाई का असर अदरक के ऊपर भी पड़ा है. 120 से 140 रुपये किलो मिलने वाला अदरक अब मार्केट में 300 से 350 रुपये किलो बिक रहा है.
हरी मिर्च
हरी मिर्च ने भी लोगों को रुलाना शुरू कर दिया है. महंगाई का आलम यह है कि अब हरी मिर्च भी गरीबों की थाली से गायब हो गई है. कई शहरों में हरी मिर्च का रेट 300 रुपये किलो के पार पहुंच गया है.