ACE DI 450 Star tractor के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

By : Tractorbird News Published on : 20-May-2024
ACE

ACE Company के ट्रैक्टर भारत के किसानों के बीच अच्छा कार्य करने के लिए जाने जाते है। बेहतरीन परफॉर्मेंस और शक्तिशाली इंजन के साथ में कंपनी इन ट्रैक्टरों का निर्माण करती है। 

किसानों की आवश्यकताओं और सुरक्षा के लिए कंपनी ने अपने ट्रैक्टरों को बनाया है। ACE ट्रैक्टर फ्यूल एफिशिएंट टेक्नोलॉजी से लैस हैं। 

यदि आप कृषि या व्यावसायिक कार्यों के लिए एक शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो ACE DI 450 स्टार एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस लेख में हम आपको इस ट्रैक्टर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे। 

ACE DI 450 स्टार की इंजन पावर?

  • इस ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर के इंजन में 45 HP पावर का शक्तिशाली इंजन मिल जाता है। 
  • इस ट्रैक्टर के इंजन में 3120 cc इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी है साथ ही ये 2000 (RPM) बनाता है। 
  • ट्रैक्टर के इंजन से सभी कार्य आसानी से किए जा सकते है। 
  • ट्रैक्टर में Dry Air Cleaner Clogging Sensor टाइप एयर फिल्टर दिया गया है, जो इंजन को धूल-मिट्टी से बचाएं रखता है।

ये भी पढ़ें: 39 HP श्रेणी में आता है ACE Forma DI 350, जानिए इसके फीचर्स के बार में

ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 

  • कंपनी के इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है। 
  • ACE का यह ट्रैक्टर 280 MM Dry Type Dual क्लच में आता है और इसमें Direct Rear Axle टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है। 
  • यह ट्रैक्टर Oil / Dry Disk ब्रेक्स के साथ आता है। 
  • कंपनी के इस ट्रैक्टर की 2.4 से 31.9 Kmph फॉरर्वड स्पीड और 3.1 से 12.1 kmph रिवर्स स्पीड है। 
  • इसमें 6.00 X 16 / 7.50 X 16 फ्रंट टायर और 13.6 X 28 / 14.9 X 28 रियर टायर दिए गए है।
  • ACE DI 450 स्टार ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1200 / 1800 kg रखी गई है और इसमें Open Centre, ADDC Live हाईड्रॉलिक्स दिए गए है।
  • इस ट्रैक्टर को 3800 MM लंबाई, 1740 MM चौड़ाई और 2370 MM ऊंचाई के साथ 2140 MM व्हीलबेस के निर्मित किया है। 

ACE DI 450 Star ट्रैक्टर PRICE ? 

ACE DI 450 Star ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 6.40 लाख से 6.90 लाख रुपये तक है। इस ट्रैक्टर की कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक देखने को मिलता है।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad