ACE कंपनी के VEER 20 ट्रेक्टर लाइए खेती के सभी कामों को आसान बनाइए

By : Tractorbird News Published on : 13-May-2024
ACE

ACE VEER 20 ट्रैक्टर आकार में कॉम्पैक्ट, सुविधाओं में नवीन और 15 HP इंजन पावर का ट्रैक्टर है, जो की बागवानी के साथ साथ खेती के विभिन्न अनुप्रयोगों में मदद करता है। 

VEER 20 मिनी ट्रैक्टर उच्च प्रदर्शन, आर्थिक लाभ, उच्च ईंधन दक्षता और एक आकर्षक डिजाइन के साथ आता है। 

इस ट्रैक्टर का निर्माण भारतीय किसानों की मांग और जरूरत के अनुसार किया गया है। VEER 20 ट्रैक्टर बगीचे और सब्जी की खेती के लिए सबसे अच्छा है। 

आज के इस लेख में हम आपको इस ट्रेक्टर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे। 

ACE VEER 20 ट्रैक्टर की Engine Power ? 

  • ACE VEER 20 बागवानी के कार्यों के लिए तैयार किया गया है। 
  • इस ट्रेक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रेक्टर में आपको 15 HP का शक्तिशाली इंजन मिल जाता है। इस ट्रेक्टर के इंजन में आपको 1 सिलेंडर मिलता है। 
  • ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी (Cubic capacity) 863 CC है। इस ट्रैक्टर के इंजन को ठंडा रखने के लिए इसमें आपको सिंगल सिलिंडर वाटर कूल्ड
  • इंजन मिल जाता है। एयर फिल्टर (Air filter) इस ट्रैक्टर में आयल बाथ एयर-क्लीनर फॉर लेस सर्विसएबिलिटी दिया गया है।

ये भी पढ़ें: ACE कंपनी के टॉप 5 ट्रैक्टर मॉडल

ACE VEER 20 ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 

  • ट्रांसमिशन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको स्लाइडिंग मेश ट्रांसमिशन मिल जाता है साथ ही इस ट्रैक्टर में आपको ड्राई फ्रिक्शन प्लेट वाला क्लच भी मिल जाता है साथ ही इस ट्रैक्टर के गियरबॉक्स में कंपनी ने 6 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स गियर्स भी इसमें प्रदान किए है।
  • इस ट्रैक्टर में आपको 12 V 50 AH की बैटरी भी मिल जाती है, अल्टरनेटर की बात करे तो इस ट्रैक्टर में कंपनी ने 12 V 43 Amp का अलटरनेटर प्रदान किया है जिससे की ट्रैक्टर आसानी से चाबी घूमते है स्टार्ट हो जाता है। 
  • साथ ही इस ट्रैक्टर की गति भी आपको इस ट्रैक्टर में शानदार मिल जाती है जिससे की आप ट्रैक्टर से सभी कार्य आसानी से कर सकते है।
  • ट्रैक्टर को नियंत्रित करने के लिए इस ट्रैक्टर में आपको डिस्क ब्रेक मिल जाते है। जिससे की ट्रैक्टर को नियंत्रित करना आसान हो जाता है।
  • इस ट्रैक्टर की वजन उठाने की हाइड्रोलिक्स क्षमता 600 किलोग्राम है जिससे की आसानी से सभी कार्य किए जा सकते है। 
  • ट्रैक्टर में आपको फ्रंट टायर 5.25 X 14 के है और रियर टायर 8 X 18 के दिए गए है।
  • इस ट्रैक्टर के साथ में आपको 2000 Hour / 2 साल की वार्रन्टी भी मिल जाती है। 

ACE VEER 20 ट्रैक्टर की कीमत क्या है? 

भारत में इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 3.30-3.60 लाख रूपए है। इस ट्रैक्टर की कीमत में आपको कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिल जाता है।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad