Captain 280 DX ट्रैक्टर 28 एचपी में किसानों के लिए नयी पेशकश

By : Tractorbird News Published on : 21-Mar-2025
Captain

कैप्टन ट्रैक्टर कंपनी मिनी ट्रैक्टर बनाती है। इस कंपनी के मिनी ट्रैक्टरों का किसान अपनी बागवानी के कार्यो में करते है। 

कैप्टन एक भारतीय आधारित ट्रैक्टर कंपनी है जो भारत में ट्रैक्टर मॉडल की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करती है, और एचपी रेंज 20 एचपी से 28 एचपी तक शुरू होती है। 

इसके अलावा, ये ट्रैक्टर क्षेत्र में अपने प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं और मजबूत विशिष्टताओं से भरे हुए हैं। कैप्टन ट्रैक्टर सभी कुशल गुणों वाले मिनी ट्रैक्टर प्रदान करता है। 

इसके अलावा, ये मिनी ट्रैक्टर कई ट्रैक्टर अटैचमेंट को बिना किसी परेशानी के संचालित कर सकते हैं। और आपको 2WD और 4WD दोनों व्हील ड्राइव ट्रैक्टर मामूली कीमत पर मिलते हैं। 

आज के इस लेख में हम आपको Captain 280 DX ट्रैक्टर के बारे में जानकारी देने वाले है। 

Captain 280 DX ट्रैक्टर की इंजन पावर?

  • ये ट्रैक्टर आपको 28 hp की इंजन पावर के साथ मिलता है। साथ ही इंजन में 2 सिलिंडर दिया गया है और इसकी क्यूबिक कैपेसिटी 1290 CC है।
  •  ये इंजन 2500 के रेटेड आरपीएम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। ट्रैक्टर के इंजन को ठंडा रखने के लिए इस ट्रैक्टर में वाटर कूल्ड इंजन कंपनी ने प्रदान किया गया है। 

ये भी पढ़ें: कैप्टन ट्रैक्टर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानिए यहां

Captain 280 DX ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • Captain 280 DX ट्रैक्टर में आपको 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर्स के साथ सिंक्रोमेश ट्रैक्टर दिए गए है। इस ट्रैक्टर में पीटीओ में 4+1 गियर का ऑप्शन मिलता है। 
  • इस ट्रैक्टर में डे टाइप का एयर फ़िल्टर दिया गया है साथ ही ये ट्रैक्टर स्टीयरिंग टाइप मैकेनिकल और पावर दोनों के साथ आता है।
  • ट्रेक्टर को नियंत्रित करने के लिए इस ट्रैक्टर में आपको तेल में दुबे ब्रेक मिल जाते है।
  • Captain 280 DX ट्रैक्टर के टायर्स की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आगे के टायर 5.00 X 15 और पीछे के टायर 9.50 X 24 के दिए गए है ये भारी काम के लिए भी उचित है।

Captain 280 DX ट्रैक्टर की कीमत क्या है?

इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 4.85-5.50 लाख रूपए तक है कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। 

इस ट्रैक्टर की कीमत किसानो के बजट के आधार पर तय की गई है। इस ट्रेक्टर में आपको सभी आधुनिक फीचर्स मिल जाते है जिससे की आप आपने बागवानी के कार्यो को आसानी से कर सकते है।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts