एस्कॉर्ट कंपनी का स्टीलट्रैक 25 ट्रैक्टर बागवानी के लिए उत्तम

By : Tractorbird News Published on : 28-Apr-2024
एस्कॉर्ट

स्टीलट्रैक ट्रैक्टर एस्कॉर्ट कंपनी का ब्रांड है जो की बहुत ही शानदार ट्रैक्टरों का निर्माण करती है। आज के इस लेख में हम आपको स्टीलट्रैक ट्रैक्टर के बारे में जानकारी देंगे। 

स्टीलट्रैक के ट्रैक्टर ज्यादातर छोटे आते है इन ट्रैक्टरों का निर्माण बागवानी के कार्यों के लिए किया गया है। 

ये ट्रैक्टर शक्तिशाली इंजन और कई सुविधाओं के साथ में बनाए जाते है जिससे की आप सभी प्रकार के कार्य आसानी से कर सकते है। 

स्टीलट्रैक 25 ट्रैक्टर क्र फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

Steeltrac 25 ट्रैक्टर की इंजन पावर 

Steeltrac 25 ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 23 HP का शक्तिशाली इंजन मिल जाता है। 

इस ट्रैक्टर के इंजन में Cylinders की संख्या 2 है और इसकी (Cubic Capacity) 1290 CC है। इस ट्रैक्टर का इंजन 88.3 NM Torque उत्पान करता है। 

ये भी पढ़ें : TRAKSTAR 550 ट्रैक्टर के बारे में जाने सम्पूर्ण विवरण

Steeltrac 25 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 

  • Steeltrac 25 ट्रैक्टर के Transmission की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको Synchromesh टाइप का Transmission मिल जाता है।  
  • किसानों की सुविधा के लिए कंपनी ने इस ट्रैक्टर के गियरबॉक्स में 8 Forward + 2 Reverse गियर्स आपको मिलते है।  
  • इस ट्रैक्टर की Forward Speed 31.4 kmph है और Reverse Speed 34.2 kmph है।  
  • Steeltrac 25 ट्रैक्टर में आपको Mechanical Steering इस ट्रैक्टर में आपको मिल जाता है, जिससे की आप इस ट्रैक्टर से कम से कम स्थान में आसानी से कार्य कर सकते है।  
  • ट्रैक्टर की Fuel Tank कैपेसिटी 17.4 litre की आपको इस ट्रैक्टर में मिल जाती है,     
  • Hydraulics Lifting Capacity की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 550 किलोग्राम की शक्तिशाली वजन उठाने की छमता इस ट्रैक्टर की आपको मिल जाती है। 
  • इस स्टीलट्रैक 25 ट्रैक्टर में प्रभावी कार्य के लिए मल्टीपल ट्रेड पैटर्न वाले टायर होते हैं।

ट्रैक्टर की कीमत क्या है?

भारत में इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 2.60-2.90 लाख रूपए तक है कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी आपको देखने को मिल जाता है।     

ट्रैक्टरबर्ड के हमारे इस लेख में आपने Steeltrac 25 ट्रैक्टर के बारे में जाना है। आपके पास Steeltrac 25  से संबंधित कोई और प्रश्न हैं, तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। 

ट्रैक्टरबर्ड पर आपको सभी प्रकार के ट्रैक्टरों, औजारों और अन्य कृषि उपकरणों से संबंधित सभी नवीनतम जानकारी मिलती है। 

ट्रैक्टरबर्ड ट्रैक्टर की कीमतों, ट्रैक्टर की तुलना, ट्रैक्टर से संबंधित फोटो, वीडियो, ब्लॉग और नयी अपडेट के बारे में जानकारी के साथ-साथ सहायता भी प्रदान करता है।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad