eCRT तकनीक के साथ आता है Farmtrac 6055 Powermaxx eCRT ट्रैक्टर

By : Tractorbird News Published on : 08-Feb-2024
eCRT

फार्मट्रेक कंपनी ट्रैक्टरों की बहुत बड़ी कंपनी है इस कंपनी के ट्रैक्टर किसानों को बहुत पसंद आते है। कंपनी के ट्रैक्टर किफायती भी होते है जो की छोटे किसानों के बजट में आते है। 

कंपनी के ट्रैक्टर फ्यूल एफ्फिसिएंट होते है जो की कम डीज़ल की खपत में अच्छा कार्य करते हैं। किसानों की पसंद को ध्यान में रखते हुए कंपनी समय-समय पर नई तकनिकी वाले ट्रैक्टर लाती रहती है।

इसी कड़ी में कंपनी ने Farmtrac 6055 Powermaxx eCRT ट्रैक्टर का निर्माण किया है इस ट्रैक्टर में कंपनी ने new तकनिकी प्रदान की है। ये ट्रैक्टर eCRT  तकनीक से निर्मित है जो की एक नवीनतम तकनीक है। इस लेख में आप इस ट्रैक्टर के बारे में विस्तार से जानेंगे। 

Farmtrac 6055 Powermaxx ECRT  ट्रैक्टर की इंजन पावर क्या है ?

Farmtrac 6055 Powermaxx eCRT ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में कंपनी ने 60 HP का शक्तिशाली इंजन प्रदान किया जो की 4 सिलिंडर्स के साथ आता है। इस ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी  3910 cc है और ये इंजन Non Turbo इंजन है।

इस ट्रैक्टर का इंजन नई तकनीक के साथ बनाया गया है जो की फ्यूल सेविंग और eco friendly ECRT टेक्नोलॉजी के साथ बना है। 

Farmtrac 6055 Powermaxx eCRT  ट्रैक्टर का इंजन 2000  के रेटेड RPM पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है जिससे की खेती का हर कार्य आसानी से हो जाता है। ट्रैक्टर में कंपनी ने ड्राई टाइप का एयर फ़िल्टर प्रदान किया है जिससे की इंजन में धूल जाने का खतरा नहीं रहता है। 

ये भी पढ़ें :

Farmtrac Atom 26 Tractor: बागवानी और सामान्य खेती के लिए शानदार ट्रैक्टर

ट्रांसमिशन  

Farmtrac 6055 Powermaxx eCRT ट्रैक्टर के ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें फुल्ली कांस्टेंट मेश का ट्रांसमिशन कंपनी ने प्रदान किया है साथ ही इस ट्रैक्टर में आपको ड्यूल CLUTCH मिल जाता है जिससे की ट्रैक्टर में गियर्स बदलने में आसानी होती है और आप चलते ट्रैक्टर में भी गियर्स आसानी से बदल सकते है। 

ये ट्रैक्टर T20 टेक्नोलॉजी के साथ आता है इस ट्रैक्टर में आपको आगे और पीछे की गति के 20 गियर्स मिलते है यानि की 16 फॉरवर्ड + 4 रिवर्स गति के लिए साथ ही इस ट्रैक्टर की आगे की तरफ जाने की गति 36 kmph है जिससे की आपको अच्छी गति प्राप्त होती है । 

ब्रेक और स्टीयरिंग टाइप 

Farmtrac 6055 Powermaxx eCRT  ट्रैक्टर में कंपनी ने तेल में डूबे ब्रेक प्रदान किये हैं जिससे की वहां अच्छा नियंत्रण प्राप्त होता है। साथ ही ट्रैक्टर में आपको पावर स्टीयरिंग मिलता है जिससे की आप ट्रैक्टर को आसानी से  घुमा सकते है। 

पीटीओ टाइप 

अब बात आती है इस ट्रैक्टर के पावर टेकऑफ की Farmtrac 6055 Powermaxx eCRT  ट्रैक्टर में आपको 51.6 HP  पावर की पीटीओ पावर प्राप्त होता है। जिससे की आप हर प्रकार के पीटीओ से चलने वाले उपकरण को आसानी से चला सकते है। 

इस ट्रैक्टर का पीटीओ 540 के रेटेड आरपीएम पर अच्छा प्रदर्शन करता है। इस ट्रैक्टर में आपको Multi Speed + Reverse पीटीओ मिल जाता है जिससे की आप हर प्रकार के उपकरण को आसानी से चला सकते हैं।   

ट्रैक्टर के अन्य फीचर्स 

  • ईंधन टैंक की बात करे तो इस ट्रैक्टर में कंपनी ने 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है जिससे की आप लंबे समय तक बिना रुके कार्य कर सकते है। 
  • ट्रैक्टर में फ्रंट टायर साइज (19.05 cm X 40.64 cm) 7.5 Inch x 16 इंच है और रियर टायर साइज (42.92 cm X 71.12 cm) 16.9 Inch x 28 इंच है।  
  • ये ट्रैक्टर 2500 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है जिससे की आप इसका प्रयोग ढुलाई के कार्यों के लिए भी कर सकते है। 
  • ये ट्रैक्टर 5000 घंटे या 5 साल की वार्रन्टी के साथ आता है जो भी पहले आए। 

Farmtrac 6055 Powermaxx eCRT ट्रैक्टर की कीमत?

Farmtrac 6055 Powermaxx eCRT ट्रैक्टर की कीमत की बात करें तो इस ट्रैक्टर की कीमत 10.30-10.60 लाख रूपए तक है कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। इस ट्रैक्टर की कीमत इस ट्रैक्टर के फीचर्स के आधार पर निर्धारित की गयी है। 







Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad