नए फीचर्स और तकनीक से भरपूर है John Deere 5036 D ट्रैक्टर, जाने क्या है खास?

By : Tractorbird News Published on : 17-Feb-2023
नए

  • John Deere 5036 D ट्रैक्टर फीचर्स से भरपूर आता है हमारे इस लेख में हम आपको इस ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताने वाले है।

John Deere 5036 D ट्रैक्टर इंजन क्षमता

  • John Deere 5036 D ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 36 HP का इंजन मिलता है। इस ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर वाला 2100 रेटेड आरपीएम generate करने वाला इंजन मिलता है। 
  • इस ट्रैक्टर में प्राकृतिक रूप से एस्पिरेटेड ओवरफ्लो रिजर्वायर के साथ कूल्ड सिस्टम दिया गया है। 
  • John Deere 5036 D ट्रैक्टर के एयर फ़िल्टर की बात करे तो इस ट्रैक्टर में ड्राई टाइप ड्यूल एलिमेंट के साथ एयर फ़िल्टर मिलता है। 

John Deere 5036 tractor Features And Specification

  • ट्रैक्टर के क्लच की बात करे तो इस ट्रैक्टर में सिंगल क्लच आपको मिलता है। 
  • John Deere 5036 D ट्रैक्टर में आपको 8 फॉरवर्ड + 4 रिवर्स गियरबॉक्स आपको मिलता है । 
  • अगर हम इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड की बात करे तो इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड किलोमीटर प्रति घंटे है और ट्रैक्टर की रिवर्स स्पीड किलोमीटर प्रति घंटे है। 
  • John Deere 5036 D ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1600 किलोग्राम है। इस ट्रैक्टर में आपको 3 points category -II की आटोमेटिक डेप्थ एंड ड्राफ्ट कण्ट्रोल के पॉइंट्स मिलते है। 
  • John Deere 5036 D ट्रैक्टर में स्टीयरिंग की बात करे तो इस ट्रैक्टर आपको पावर स्टीयरिंग मिलता है। पावर स्टीयरिंग होने से आप ट्रैक्टर को आसानी से मोड़ सकते है। 
  • ट्रैक्टर में पीटीओ टाइप की बात करे तो इस ट्रैक्टर में independent 6 स्प्लिंड वाला पीटीओ मिलता है पीटीओ की गति 540 आरपीएम है जो 2100 आरपीएम generate करता है। 
  • John Deere 5036 D ट्रैक्टर के टायर्स की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको आगे के टायर 6.0x16 और पीछे के टायर ट्रैक्टर में 12.6x28 के और 13.6x28 के मिलते है।
  • इस ट्रैक्टर में आपको 60 लीटर का डीज़ल टैंक मिलता है।
  • ट्रैक्टर में कंपनी ने 88A 12V की बैटरी प्रदान की है और इस ट्रैक्टर में  40 Amp. का अल्टरनेटर आपको मिलता है। 
  • John Deere 5036 D ट्रैक्टर में स्टार्टर मोटर की बात करे तो ये ट्रैक्टर में आपको 12V, 2.5 KW की मिलती है।

ये भी पढ़ें: John Deere 5D सीरीज ट्रैक्टरों में क्या खास है

John Deere 5036 D की कीमत क्या है?

John Deere 5036 D ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो ट्रैक्टर की कीमत 5.60-5.85 लाख रूपए तक है। ट्रैक्टर की कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। 

इस ट्रैक्टर की कीमत कंपनी ने किसनो के बजट के आधार पर तय की है। तो किसान भाइयों इस ट्रैक्टर के फीचर्स के हिसाब से इस ट्रैक्टर की कीमत आपके अनुकूल हो सकती है।   

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts