फोर्स मोटर्स ने बंद किया अपने ट्रैक्टरों का कारोबार

By : Tractorbird News Published on : 01-Apr-2024
फोर्स

ऑटोमोबाइल्स क्षेत्र में सबसे बड़ी कंपनी Force Motors ने अपने कृषि ट्रैक्टर और इससे जुड़े कारोबार को बंद करने की घोषणा की है। 31 मार्च रविवार को, कंपनी ने ट्रैक्टर कारोबार पूरी तरह से बंद कर दिया है। 

Force कंपनी का दावा है कि वह योजनाबद्ध तरीके से ट्रैक्टर और उससे जुड़े कारोबार को बंद कर रही है। इसके बाद, कंपनी अपने कोर सेगमेंट व्यवसाय पर अधिक फोकस करेगी।

Force Motors ने कहा कि उत्पाद रेशनलाइजेशन प्रोग्राम के तहत केवल Share Mobility Transportation, Last Mile Mobility, Goods and Transportation जैसे मूल सेगमेंट पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। 

ये भी प्रीमियम लग्जरी OEM और विशिष्ट सैन्य और रक्षा व्हीकल बनाती हैं। लेकिन अब कंपनी ट्रैक्टर कारोबार से पूरी तरह से बाहर निकल रही है।

ये भी पढ़ें : फोर्स मोटर्स कंपनी के टॉप 5 ट्रैक्टर्स

फोर्स मोटर्स का कारोबार कितना है? 

Force Motors ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि Gurkha SUV और मल्टी-सीटर पैसेंजर वाहन बनाने के लिए उनकी कंपनी प्रसिद्ध है। इसके अलावा, भारत में लग्जरी कार कंपनियों जैसे BMW और मर्सीडीज के लिए इंजन भी बनाती है। 

Force Motors की कमाई का लगभग 48% वाहन की बिक्री से आता है, जैसा कि 2023 की वार्षिक रिपोर्ट बताती है। इसके आलावा, कॉन्ट्रैक्ट इंजन मैन्युफैक्चरिंग का हिस्सा 36 प्रतिशत है। 

31 मार्च 2024 तक ट्रैक्टर बिक्री से इस कंपनी की कुल आय ₹182.53 करोड़ रही, जोकि कंपनी की कुल आय में करीब 3.6% ही है। ट्रैक्टर कारोबार से जुड़े कुल एसेट्स की कीमत तकरीबन ₹12.29 करोड़ है। 

ट्रैक्टर बिक्री आंकड़ों पर दबाव की वजह क्या है?

फोर्स मोटर्स ने ट्रैक्टर कारोबार बंद करने का फैसला ऐसे समय किया है। जब ट्रैक्टर बिक्री आंकड़ों पर दबाव है Mahinda & Mahindra, भारत की सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी, ने पिछले महीने घरेलू बाजार में ट्रैक्टर के बिक्री अनुमान में कटौती की थी। 

कम्पनी ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में मौजूदा कमजोरी ने ट्रैक्टर बिक्री आंकड़ों पर दबाव डाला है।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad