INDO FARM 2030 DI ट्रैक्टर आता है शानदार फीचर्स के साथ

By : Tractorbird News Published on : 27-Jul-2023
INDO

INDO FARM 2030 DI ट्रैक्टर फीचर्स से भरपूर है ये ट्रैक्टर कंपनी ने किसानों के खेती के काम को आसान करने के लिए बनाया है। इस ट्रैक्टर से किसान हर प्रकार के उपकरण चला सकते है ये ट्रैक्टर 45 इंजन क्षमता के साथ आता है। हमारे इस लेख में आप इस ट्रैक्टर से जुडी जानकारी के बारे में जानेंगे।

INDO FARM 2030 DI ट्रैक्टर इंजन Power

  • इंडोफार्म का ये ट्रैक्टर 34 hp श्रेणी इंजन के साथ आता है। इस ट्रैक्टर के इंजन में आपको 3 सिलेंडर मिलते है। ट्रैक्टर का इंजन Rated Speed 2000 आरपीएम है|
  • इंडो फार्म 2030 डीआई इंजन क्षमता खेतों में शानदार माइलेज देती है। इंडो फार्म 2030 डीआई शक्तिशाली ट्रैक्टरों में से एक है और अच्छा माइलेज देता है। 2030 डीआई ट्रैक्टर में फील्ड पर उच्च प्रदर्शन प्रदान करने की क्षमता है। इंडो फार्म 2030 डीआई सुपर पावर के साथ आता है जो ईंधन कुशल है।
  • ट्रैक्टर में Air क्लीनर Oil Bath टाइप का है जो की Cyclonic Pre-क्लीनर के साथ इस ट्रैक्टर में कंपनी ने दिया है।
  • Fuel injection पंप की बात करे तो इंजन में Inline, (Bosch इंडिया) का इस ट्रैक्टर में आपको कंपनी देती है 
  • ट्रैक्टर में इंजन को ठंडा रखने के लिए Cooling System Water कूल्ड दिया गया है। 

ये भी पढ़ें: इंडो फार्म 3048 डीआई ट्रैक्टर फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत

Tractor specification and features

  • ट्रैक्टर में Clutch सिस्टम की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको Main Clutch Disc Cerametallic टाइप का मिलता है। 
  • ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड +2 रिवर्स गियरबॉक्स आपको मिलते है। 
  • इंडो फार्म 2030 डीआई स्टीयरिंग प्रकार पावर/मैकेनिकल स्टीयरिंग है। इसे नियंत्रित करना आसान है और इसकी तेज प्रतिक्रिया है जो उच्च पकड़ और कम फिसलन प्रदान करती है। कल्टीवेटर, रोटरी टिलर, हल, प्लांटर और अन्य उपकरणों के लिए सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर है ।
  • ट्रैक्टर के स्टीयरिंग व्हील का diameter 430 mm है। 
  • ट्रैक्टर का Turning रेडियस 3.0 mm है। 

Brake type 

  1. DRY: Double disc type with parking brake lever
  2. Wet :Oil immersed multiple discs (Optional)
  • ट्रैक्टर की Lifting कैपेसिटी 1400 किलोग्राम है जो की Lower Link एंड्स पर इस ट्रैक्टर में मिलती है। 
  • इस ट्रैक्टर में 12 Volts-75 Ah- की बैटरी मिलती है। 
  • ट्रैक्टर के अंदर कंपनी ने Self स्टार्टर मोटर और अल्टरनेटर भी दिया है। 
  • ट्रैक्टर में टायर्स की बात करे तो इस ट्रैक्टर के फ्रंट के टायर : 6.00 x 16 और रियर टायर 12.4 x 28 कंपनी प्रदान करती है। 
  • ट्रैक्टर के Wheel ट्रैक की चौड़ाई 1355-1895 mm है । 
  • ट्रैक्टर की कुल लम्बाई (Length) 3465 mm ,कुल चौड़ाई 1670 mm और कुल ऊंचाई (Height) 1615 mm है। 
  • ट्रैक्टर में Ground क्लीयरेंस 380 mm का आपको देखने को मिलता है। 
  • इस ट्रैक्टर का कुल वजन Weight 1855 किलोग्राम है। 
  • ट्रैक्टर में पीटीओ की बात करे तो इस ट्रैक्टर में P.T.O में 6 स्प्लिनेस वाली शाफ़्ट मिलती है। PTO स्पीड 1000 आरपीएम मिलती है। 
  • ट्रैक्टर में Driver's सीट अडजस्टेबल आती है। 

ये भी पढ़ें: Indo Farm 4175 DI - Features, Specification and Price

INDO FARM 2030 DI Price?

ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 5 -5.80 लाख रूपए तक आपको मिलती है। इस ट्रैक्टर की कीमत में कई स्थानों पर आपको फरक भी देखने को मिलता है।



Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts