करतार 5136 CR ट्रैक्टर आता है दमदार इंजन शक्ति के साथ

By : Tractorbird News Published on : 26-Feb-2024
करतार

Kartar 5136 CR करतार कंपनी का एक दमदार ट्रैक्टर है जो की शानदार इंजन शक्ति और फीचर्स के साथ आता है। इस ट्रैक्टर में कंपनी ने शक्तिशाली 50 हार्सपावर का 3 सिलिंडर प्रदान किया है। 

यह ट्रैक्टर मॉडल कई उन्नत सुविधाओं से लैस है जो इसे कृषि के कार्यों के लिए एक विस्तृत श्रृंखला के लिए उपयुक्त बनाता है। इस लेख में हम आपको इस ट्रैक्टर से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। 

Kartar 5136 CR ट्रैक्टर की इंजन पावर क्या है?

इस ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में 50 हार्सपावर का इंजन कंपनी प्रदान करती है। इस ट्रैक्टर के इंजन में 3 -सिलिंडर दिए गए है। ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 3120 cc है।

इंजन में आधुनिक ईंधन इंजेक्शन प्रणाली है, जो इसकी ईंधन दक्षता और समग्र प्रदर्शन को बढ़ाती है। ट्रैक्टर 2200 के रेटेड आरपीएम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। साथ ही इसमें आपको ड्राई टाइप का एयर क्लीनर देखने को मिल जाता है।

ये भी पढ़ें : करतार 4036 ट्रैक्टर कंपनी की नई पेशकश

ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

  • ट्रैक्टर के ट्रांसमिशन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में ट्रांसमिशन टाइप पार्शियल कांस्टेंट मेश आपको मिलता है और ट्रैक्टर में 16 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गति के गियर्स मिल जाते है। जिससे की ट्रैक्टर की अच्छी गति प्राप्त होती है। 
  • ब्रेक टाइप इस ट्रैक्टर में तेल में डूबे दिए गए है जिससे की ट्रैक्टर में अच्छा नियंत्रण आपको देखने को मिल जाता है।
  • हाइड्रोलिक की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको ADDC टाइप की हाइड्रोलिक देखने को मिल जाती है। ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक लिफ्टिंग कैपेसिटी 1800 किलोग्राम है। 
  • इस ट्रैक्टर में 7.50x16 के फ्रंट टायर है और 14.9x28 के रियर टायर दिए गए है।
  • स्टीयरिंग टाइप की बात करे तो इस ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग आपको मिल जाता है।  

ट्रैक्टर की कीमत क्या है? 

इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 7.65-8.25 लाख रूपए तक है कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। इस ट्रैक्टर के साथ कंपनी 2000 hours/ 2 साल की वार्रन्टी भी प्रदान करती है।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts