जानिए स्वराज के नए स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर के बारे में

By : Tractorbird News Published on : 26-Sep-2023
जानिए

स्वराज टारगेट 630 एक बहुत ही शक्तिशाली इंजन के साथ आता है। कंपनी समय समय पर किसानों के लिए नए ट्रैक्टर लांच करती है जिससे की किसानों के खेती का कार्य आसान हो सके और वे आराम से काम कर सके। कंपनी किसानों की हर पसंद को ध्यान में रख कर ट्रैक्टरों का निर्माण करती है। इसी कड़ी में चलते हुए कंपनी ने एक नया ट्रैक्टर लांच किया है। 

जिसका नाम स्वराज टारगेट 630 है इस ट्रैक्टर का निर्माण खास कर बागवानी के लिए किया गया है। ये ट्रैक्टर 29 एचपी के इंजन के साथ आता है। इस ट्रैक्टर को कंपनी ने इस प्रकार से बनाया है कि ये बागों में आसानी से घुस सकता है। किसान बागों में इस ट्रैक्टर से हर प्रकार के कार्य कर सकते हैं।

ये ट्रैक्टर शक्तिशाली इंजन और सुपर आकर्षक डिजाइन के साथ आता जो कि बेहद एडवांस और कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर है। ये ट्रैक्टर 4व्हील ड्राइव के साथ आता है और एडवांस इंजीनियरिंग से लैस है। स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर एक नए जमाने का ट्रैक्टर है जो सभी कृषि के कार्य आसानी से कर सकता है। किसान इस ट्रैक्टर को खरीद कर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। 

इस लेख में हम आपको इस ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं। इस ट्रैक्टर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस लेख को अंत तक पढ़ें। 

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर इंजन पावर 

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर शक्तिशाली इंजन के साथ आता है। ये ट्रैक्टर 29 एचपी के इंजन के साथ आता है। यह स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर शक्तिशाली ट्रैक्टरों में से एक है और अच्छा माइलेज और शानदार प्रदर्शन प्रदान करता है। ट्रैक्टर के इंजन में 3 सिलिंडर दिए गए है। ये ट्रैक्टर 2800 के रेटेड आरपीएम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। 

ये भी पढ़ें : स्वराज ट्रैक्टर्स ने लॉन्च की 40-50 एचपी श्रेणी में नई ट्रैक्टरों की सीरीज

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

  • इस ट्रैक्टर में आपको केनिकल सिंक्रोमेश ट्रांसमिशन और 9 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स गियरबॉक्स मिलता है।
  • इस ट्रैक्टर में आपको तेल में डूबे ब्रेक मिलते हैं जिससे कि ट्रैक्टर में अच्छा वाहन नियंत्रण मिलता है
  • स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर में स्मूथ बैलेंस्ड पावर स्टीयरिंग है। 
  • यह खेतों पर लंबे समय तक काम करने के लिए 27 लीटर की बड़ी फ्यूल टैंक कैपेसिटी प्रदान करता है। 
  • स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर 980 किलोग्राम की स्ट्रांग लिफ्टिंग कैपेसिटी के साथ आता है। 
  • इस टारगेट 630 ट्रैक्टर में प्रभावी कार्य के लिए कई ट्रेड पैटर्न टायर शामिल हैं। 

स्वराज टारगेट 630 की कीमत 

इस ट्रैक्टर कि कीमत कि बात करें तो भारत में स्वराज टारगेट 630 की कीमत 5.35 लाख* रुपए है। कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। टारगेट 630 की कीमत इसके द्वारा प्रदान की जाने वाली कार्यक्षमताओं और अनुप्रयोगों की सीमा के अनुसार उचित है जिन्हें प्राप्त करने में यह मदद कर सकता है। यही मुख्य कारण है कि स्वराज 630 ट्रैक्टर अपने लॉन्च के साथ ही भारतीय किसानों के बीच लोकप्रिय हो गया है। इसी तरह कि ट्रैक्टरों से जुड़ी जानकारी पाने के लिए आप ट्रैक्टरबर्ड पर विजिट कर सकते हैं।








Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad