जानिए मैसी फर्ग्यूसन कंपनी के इस अद्भुत ट्रैक्टर के बारे में

By : Tractorbird News Published on : 01-Feb-2024
जानिए

भारत में मैसी फर्ग्यूसन कंपनी जानी मानी कंपनियों में से एक है। किसानों को इस कंपनी के ट्रैक्टर बहुत पसंद आते हैं। कंपनी किसानों के लिए समय-समय पर नए ट्रैक्टर लाती रहती है जिससे की किसानों का खेती का कार्य आसानी से पूरा हो सके। 

आज हम यहां इस कंपनी के एक नए मैसी फर्ग्यूसन 5225 सुपर के ट्रैक्टर बारे में बात करने वाले हैं जो की कंपनी ने नई तकनीकों के साथ में लांच किया है। इस ट्रैक्टर में कंपनी ने आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया है, जिससे की खेती का कार्य किसान आसानी से कर सकते हैं। 

इस ट्रैक्टर में आपको सभी एडवांस तकनीकी मिल जाती है, जिससे की आप हर प्रकार के कृषि कार्य को आसानी से कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको इस ट्रैक्टर से जुड़ी सम्पूर्ण जानकरी देने वाले हैं, इस ट्रैक्टर के बारे में जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े। 

मैसी फर्ग्यूसन 5225 सुपर ट्रैक्टर की इंजन पावर क्या है?

मैसी फर्ग्यूसन 5225 सुपर ट्रैक्टर के इंजन की बात करें तो इस ट्रैक्टर में आपको शक्तिशाली इंजन मिल जाता है, जिससे की सारे कार्य आसानी से कर सकते हैं। 

मैसी फर्ग्यूसन 5225 सुपर ट्रैक्टर के इंजन की पावर की बात करें तो इस ट्रैक्टर में आपको17.6 kW (24 hp श्रेणी का इंजन मिल जाता है। ट्रैक्टर के इंजन में सिलिंडर्स की संख्या 2 हैं, साथ ही इस ट्रैक्टर की क्यूबिक कैपेसिटी 1290 cc है। 

ट्रैक्टर की पीटीओ पावर की बात करें तो इस ट्रैक्टर में आपको 540 आरपीएम वाला इकनोमिक पीटीओ मिल जाता है। जिससे की पीटीओ से चलन वाले यंत्रो को आसानी से चलाया जा सकता है। ट्रैक्टर में आपको फ्यूल इंजेक्शन पंप Inline का मिल जाता है। 

ये भी पढ़ें : मैसी फर्ग्यूसन 254 डायनास्मार्ट ट्रैक्टर है खेती के लिए नयी दिशा

मैसी फर्ग्यूसन 5225 सुपर ट्रैक्टर के मुख्य फीचर्स 

  • मैसी फर्ग्यूसन 5225 सुपर ट्रैक्टर में क्लच टाइप की बात करें तो इस ट्रैक्टर में आपको सिंगल ड्राई फ्रिक्शन प्लेट वाला डायाफ्राम क्लच मिलता है। 
  • ट्रांसमिशन की बात करें तो इस ट्रैक्टर में पार्शियल कांस्टेंट मेश ट्रांसमिशन आपको मिल जाता है। इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स स्पीड के लिए गियर्स आपको मिल जाते हैं। 
  • टायर डाइमेंशन्स की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 13.33 cm x 35.56 cm (5.25 x14) फ्रंट और 21.08 cm x 60.96 cm (8.3X24) रियर टायर्स मिल जाते हैं। 
  • ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड @ rated RPM 23.55 km/h @ 2200 ERPM इस ट्रैक्टर में कंपनी ने प्रदान की है। 
  • मैसी फर्ग्यूसन 5225 सुपर की हाइड्रोलिक्स लिफ्टिंग कैपेसिटी 750 किलोग्राम है। 
  • ट्रैक्टर में ब्रेक टाइप की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको मल्टी डिस्क तेल में डूबे ब्रेक्स मिल जाते हैं। 
  • मैसी फर्ग्यूसन 5225 सुपर ट्रैक्टर में स्टीयरिंग टाइप मैन्युअल स्टीयरिंग दिया गया है। 
  • ट्रैक्टर में कुल वजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में 1115 किलोग्राम कुल वजन है।
  • ट्रैक्टर के फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात करे तो इस ट्रैक्टर में 27.5 लीटर क्षमता वाल एफएल टैंक आपको मिल जाता है। 

मैसी फर्ग्यूसन 5225 सुपर ट्रैक्टर की कीमत क्या है?

मैसी फर्ग्यूसन 5225 सुपर ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो किसानों के बजट के आधार पर इस ट्रैक्टर की कीमत तय की गयी है। कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। 

कंपनी ने इस ट्रैक्टर की कीमत इस ट्रैक्टर के फीचर्स के आधार पे निर्धारित की है। इस ट्रैक्टर से आप हर प्रकर की कृषि के कार्य आसानी से कर सकते हैं। 

मैसी फर्ग्यूसन 5225 सुपर ट्रैक्टर का इस्तेमाल आप अपने बागवानी के कार्यों के लिए भी आसानी से कर कर सकते हैं। इस ट्रैक्टर का साइज छोटे है जिससे की ये आसानी से फलों और सब्जी के बागो में जा सकता है जिससे की मजदूरी का खर्च भी कम होता है। 



Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts