क्या खासियत है New Holland Excel 5510 ट्रैक्टर की जानिए विस्तार से

By : Tractorbird News Published on : 28-Jan-2023
क्या

New Holland Excel 5510 स्पष्ट रूप से 50(hp) एचपी में सबसे शक्तिशाली ट्रैक्टर है। न्यू हॉलैंड बड़े इंजन के साथ न केवल उत्पादन बढ़ाने के लिए शक्ति उत्पन्न करता है बल्कि आसानी से बड़े उपकरणों को भी चलाता है। इस लेख में आप इस ट्रैक्टर के सारे फीचर्स के बारे में जानेंगे।

New Holland Excel 5510 Tractor इंजन Power?

  • New Holland Excel 5510 tractor में आपको FPT S8000 Series का इंजन मिलता है। 
  • ट्रैक्टर में 50 HP श्रेणी का इंजन दिया गया है और इंजन में 3 सिलेंडर आते है। 
  • ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 2931 cc है। इंजन 2100 रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। 
  • ट्रैक्टर में ड्राई टाइप का एयर फ़िल्टर आपको मिलता है। 

New Holland Excel 5510 Tractor Specification And Features 

  • ट्रैक्टर की क्लच की बात करे तो इस ट्रैक्टर में Double क्लच Independent PTO लीवर के साथ दिया गया है।  
  • ट्रैक्टर में ट्रांसमिशन की बात करे तो इसमें आपको Fully Synchromesh & Power Shuttle option के साथ ट्रांसमिशन मिलता है। 
  • ट्रैक्टर में गियर्स की बात करे तो इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड +8 रिवर्स/12फॉरवर्ड +12 रिवर्स / 20फॉरवर्ड+20 रिवर्स/ 24फॉरवर्ड+24 रिवर्स ऑप्शन में गियरबॉक्स मिलते है। 
  • ट्रैक्टर दोनों वेरिएंट में आता है 2 व्हील ड्राइव और 4 Wheel ड्राइव । 
  • ब्रेक्स Mechanical Actuated तेल में डूबे हुए और Hydraulic Actuated तेल में डूबे हुए मिलते है। 
  • ट्रैक्टर में पीटीओ स्पीड की बात करे तो 540, 540E RPTO पीटीओ स्पीड generate करता है। पीटीओ की पावर 46 HP ट्रैक्टर में आपको मिलती है। 
  • ट्रैक्टर में टायरों की बात करे तो  फ्रंट टायरों का साइज 7.50x16 / 6.50x16 और रियर टायरों का साइज 16.9x28 इस ट्रैक्टर में है। 
  • ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 2000/2500 किलोग्राम इस ट्रैक्टर में आपको मिलती है।  
  • Hydraulic सेंसिटिविटी की बात करे तो इसके लिए इस ट्रैक्टर में 24 sensing points दिए गए है। 
  • ट्रैक्टर में 88 Ah की बैटरी आपको मिलती है। 
  • ट्रैक्टर के ईंधन टैंक की क्षमता 100 लिटर्स दी गयी है। ट्रैक्टर में डीज़ल के लिए बहुत बड़ा टैंक दिया गए है। 
  • ट्रैक्टर का कुल वजन (Total weight) 2510 किलोग्राम आपको इस ट्रैक्टर में देखने को मिलती है। 
  • ट्रैक्टर की कुल लम्बाई 3860mm, width 2010mm और ऊचाई 2465mm (Upto silencer), ट्रैक्टर का व्हील बेस 2080 का आता है, ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 310 mm है।
ये भी पढ़ें: न्यू हॉलैंड 3630 TX Super Plus+ Tractor जाने फीचर्स

न्यू हॉलैंड एक्सेल 5510, 50 एचपी ट्रैक्टर की कीमत 

न्यू हॉलैंड एक्सेल 5510 एक 50 एचपी ट्रैक्टर है। जो 9.97-11.65 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।ट्रैक्टर की कीमत में कई स्थानों पर फरक भी देखने को मिलता है।

किसान भाइयों ट्रैक्टर बर्ड की इस पोस्ट में आपको New Holland Excel 5510  ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानकारी दी गई है। यदि आप इसके अलावा New Holland या अन्य कंपनी के ट्रैक्टर मॉडल के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो ट्रैक्टर बर्ड की वेबसाइट पर सर्च कर सकते हैं। आपको वेबसइट पर सारी जानकारी मिलेगी। 

Join TractorBird Whatsapp Group

Ad