मैसी फर्ग्यूसन टैफे 30 डीआई ऑर्चर्ड प्लस ट्रैक्टर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

By : Tractorbird News Published on : 21-Mar-2024
मैसी

इस पोस्ट में हम आपको मैसी फर्ग्यूसन टैफे 30 डीआई ऑर्चर्ड प्लस ट्रैक्टर के बारे में जानकारी देंगे। यह ट्रैक्टर मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर निर्माता द्वारा निर्मित है। यहां आप मैसी फर्ग्यूसन टैफे 30 डीआई फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानेंगे।

मैसी फर्ग्यूसन टैफे 30 डीआई ऑर्चर्ड प्लस (Massey Ferguson tafe 30 DI Orchard Plus)

मैसी फर्ग्यूसन टैफे 30 डीआई ऑर्चर्ड प्लस ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 17.9 kW (30 HP range) का शक्तिशाली इंजन मिल जाता है साथ ही इसके इंजन में आपको 2 सिलिंडर्स मिल जाते है। 

ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी (Cubic Capacity) 1670 cc है साथ ही इस ट्रैक्टर में आपको फ्यूल इंजेक्शन पंप Inline का मिल जाता है।

ये भी पढ़ें : मैसी फर्ग्यूसन कंपनी के टॉप 5 ट्रैक्टर्स

मैसी फर्ग्यूसन टैफे 30 डीआई ऑर्चर्ड प्लस ट्रैक्टर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 

  • Clutch टाइप की बात करे तो इस में आपको ड्यूल क्लच (Dual Clutch) मिल जाता है। 
  • ट्रक्टर के गियरबॉक्स में आपको 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गति के गियर्स मिल जाते है। 
  • इस ट्रैक्टर के टायर की बात करे तो 13.97 cm x 40.64 cm (5.5x16) फ्रंट (Front Tyre) और 31.49 cm x 61 cm (12.4X24) रियर टायर (Rear Tyre) आपको मिल जाते है।
  • इसकी हाइड्रोलिक उठाने की क्षमता 1100 किलोग्राम है।

मैसी फर्ग्यूसन टैफे 30 डीआई ऑर्चर्ड प्लस की कीमत क्या है? 

मैसी फर्ग्यूसन टैफे 30 डीआई की कीमत 5.40-5.72 लाख रूपए तक है कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। 

Join TractorBird Whatsapp Group

Ad