न्यू हॉलैंड EXCEL 4710 ट्रैक्टर आता है खास फीचर्स के साथ

By : Tractorbird News Published on : 30-Oct-2023
न्यू

न्यू हॉलैंड कंपनी भारत में ट्रैक्टरों की जानी मानी कंपनी है। कंपनी किसानों के फायदे के लिए कार्य करती है, किसानों की जरूरतों के अनुसार नए ट्रैक्टरों का निर्माण करती है। आज इस लेख में हम न्यू हॉलैंड कंपनी के एक दमदार ट्रैक्टर के बारे में जानकारी देंगे। न्यू हॉलैंड EXCEL 4710 एक 47 एचपी का दमदार ट्रैक्टर है जो की आपकी खेती को आसान बनाता है। 

EXCEL 4710 इंजन क्षमता 

इस ट्रैक्टर के इंजन की शक्ति की बात करें तो इस ट्रैक्टर की इंजन की पावर 47 एचपी है। इस ट्रैक्टर में कंपनी ने शक्तिशाली इंजन दिया है जिससे आप आसानी से हर कार्य को कर सकते हैं। इस ट्रैक्टर में 3-सिलेंडर हैं और 2700 सीसी का इंजन 2250 इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। इस ट्रैक्टर का इंजन माइलेज भी शानदार देता है। साथ ही, ट्रैक्टर का इंजन इसे अधिक पावरफुल और स्ट्रांग बनाता है जो खेत में कुशल कार्य प्रदान करता है। ये ट्रैक्टर एडवांस्ड फीचर्स के साथ 2WD और 4WD दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। 

ये भी पढ़ें : मैसी फर्ग्यूसन 9500 ई आता है बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ

न्यू हॉलैंड 4710 ट्रैक्टर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 में कांस्टेंट मेश ट्रांसमिशन आपको मिलता है, जो सुचारू संचालन प्रदान करता है। 
  • इस ट्रैक्टर में मैनुअल और पावर स्टीयरिंग (ऑप्शनल) में मिलते हैं। 
  • ट्रैक्टर में तेल में डूबे मल्टी-डिस्क ब्रेक होते हैं जो कम फिसलन और हाई ग्रिप प्रदान करते हैं और ऑपरेटर को दुर्घटनाओं से बचाते हैं।
  • 4WD न्यू हॉलैंड 4710 एक्सेल 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स और 8 फॉरवर्ड और 8 रिवर्स सिंक्रो शटल गियरबॉक्स (ऑप्शनल) के साथ बनाया गया है। 
  • यह एक कैनोपी के साथ आता है जो ऑपरेटर को धूल, गंदगी और धूप से बचाता है।
  • 2WD 4710 एक्सल धान के खेतों और छोटे खेतों के लिए उपयुक्त है क्योंकि यह इन क्षेत्रों में बहुत अच्छा प्रदर्शन करता है। 
  • ट्रैक्टर की पीटीओ एचपी 43 एचपी है, इसके आलावा इसमें इनडिपेंडेंट पीटीओ लीवर है।
  • 4710 न्यू हॉलैंड में 62 लीटर का फ्यूल टैंक को लंबे समय तक कार्य करने और अतिरिक्त खर्च बचाने में मदद करता है।
  • ट्रैक्टर का डिजाइन और लुक हमेशा नए जमाने के किसानों को आकर्षित करता है।
  • इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 33.24 किमी और रिवर्स स्पीड 10.88 प्रतिघंटा है।
  • ट्रैक्टर का कुल वजन 2040 किलोग्राम है, और व्हीलबेस 2डब्ल्यूडी के लिए 195 एमएम या 4डब्ल्यूडी के लिए 2005 एमएम है।
  • ट्रैक्टर मॉडल में ब्रेक के साथ 2960 एमएम टर्निंग रेडियस है।

लेटेस्ट न्यू हॉलैंड 4710 प्राइस

न्यू हॉलैंड 4710 की कीमत की बात करें तो इस ट्रैक्टर की कीमत 7.40-9.20 लाख रूपए तक है। कई स्थानों पर कीमत में फरक भी देखने को मिलता है। ट्रैक्टरबर्ड आपको हमेशा अपडेट रखता है।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad