SANMAN 5000 ट्रैक्टर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

By : Tractorbird News Published on : 14-Mar-2024
SANMAN

फाॅर्स कंपनी के ट्रैक्टर आज के समय में किसानों के बीच बहुत लोकप्रिय होते जा रहे है। आज के इस लेख में हम आपको फाॅर्स के एक शक्तिशाली ट्रैक्टर SANMAN 5000 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे ।

SANMAN 5000 इंजन

ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 45 HP का शक्तिशाली इंजन मिल जाता है, इस ट्रैक्टर का इंजन 2200 रेटेड आरपीएम (Rated RPM) पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। 

ट्रैक्टर के इंजन को ठंडा रखने के लिए इस ट्रैक्टर में वाटर कूल्ड सिस्टम (Water Cooled System) आपको मिलता है जिससे की ट्रैक्टर से लंबे समय तक काम करने के बाद भी इंजन गरम नहीं होता है।

ये भी पढ़ें : फोर्स मोटर्स कंपनी के टॉप 5 ट्रैक्टर्स

SANMAN 5000 ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

  • ट्रांसमिशन की बात करें तो इस ट्रैक्टर में मैन्युअल और सिंक्रोमेश (Manual & Synchromesh) दोनों प्रकार का ट्रांसमिशन आपको देखने को मिल जाता है। 
  • साथ ही इस ट्रैक्टर के गियर्स बॉक्स (Gears Box) में आपको 8 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स स्पीड के गियर्स मिल जाते है जिससे की ट्रैक्टर में अच्छी स्पीड मिल जाती है। 
  • पावर टेक -ऑफ (PTO) यानि की इस ट्रैक्टर के पीटीओ सिस्टम की हम बात करे तो इस ट्रैक्टर में पीटीओ की गति 540 & 1000 हाइड्रोलिक्स की बात करे तो इस ट्रैक्टर में A.D.D.C. System with बोस्च कण्ट्रोल वाल्व (Bosch control valve) आपको मिलती है और इस ट्रैक्टर के वजन उठाने की क्षमता 1450 किलोग्राम है। 
  • लिफ्टिंग में 3 पॉइंट लिंकेज CAT- 2 के साथ मिलता है।
  • ट्रैक्टर में स्टीयरिंग टाइप पावर है जिससे की कम स्थान पे भी ट्रैक्टर को आसानी से मोड़ सकते है। 
  • क्लच टाइप ड्यूल ड्राई मैकेनिकल (Dual dry Mechanical) एक्टुएशन वाला इस ट्रैक्टर में दिया गया है। 
  • ट्रैक्टर में पूरी तरह से तेल में डूबा हुआ मल्टीप्लेट सीलबंद डिस्क ब्रेक (Multiplate disk brake) आपको मिलता है। 
  • ट्रैक्टर के फ्रंट टायर्स (Front tyre) का साइज 6.00 - 16 और रियर टायर (Rear tyre) का साइज 13.6 - 28 है
  • व्हील बेस की बात करे तो इसकी जमीन से लेकर ट्रैक्टर तक की ऊंचाई 405 mm है। 
  • ट्रैक्टर की कुल ऊंचाई 3650 mm है और ट्रैक्टर का कुल वजन 1995 किलोग्राम है। 
  • फ्यूल टैंक इस ट्रैक्टर में 54 liter का दिया गया जिससे की आप एक बार में ट्रैक्टर में डीज़ल भर के लंबे समय तक काम कर सकते है।

SANMAN 5000 ट्रैक्टर की कीमत?

SANMAN 5000 ट्रैक्टर की कीमत की बात करें तो इस ट्रेक्टर की कीमत 7.16 से 7.43 लाख रूपए तक है। ट्रैक्टर की कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलती है।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad