50 एचपी श्रेणी में टॉप 5 ट्रैक्टर मॉडल्स

By : Tractorbird News Published on : 20-Dec-2023
50

ट्रैक्टर बर्ड के इस नए ब्लॉग में आपका स्वागत है। किसान भाइयों आज के इस ब्लॉग में हम 50 एचपी श्रेणी के टॉप 5 ट्रैक्टर मॉडल्स के बारे में बताने वाले हैं। यहाँ आप आज इन 5 ट्रैक्टरों के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से जानेंगे।

1. न्यू हॉलैंड 3630 TX SUPER PLUS+ 

ये ट्रैक्टर कंपनी ने किसानों के खेती के कार्यो को आसान बनाने के लिए बनाया है। इस ट्रैक्टर से किसान सभी कार्य आसानी से कर सकते हैं। इस ट्रैक्टर में किसानों को सभी अटैचमेंट भी मिलती है जिससे किसान हर प्रकार के उपकरणों को ट्रैक्टरों से जोड़ सकते हैं।

इस ट्रैक्टर के इंजन कि बात करें तो इस ट्रैक्टर में कंपनी ने 50 एचपी श्रेणी का इंजन दिया है जो कि 3 सिलिंडर्स के साथ में आता है। ट्रैक्टर में आपको आयल बाथ टाइप का एयर क्लीनर मिलता है। क्लच टाइप कि बात करें तो इस ट्रैक्टर में कंपनी ने आपके लिए डबल क्लच इंडिपेंडेंट PTO लीवर के साथ दिया है जिससे आसानी से गियर्स को बदला जा सकता है।

ट्रैक्टर में ट्रांसमिशन टाइप Fully Constant mesh / Partial Synchro मेष दिया है वो आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं। इस ट्रैक्टर में आपको 8Forward +2 रिवर्स और 12 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स क्रीपर गियर्स मिलते हैं। ट्रैक्टर Mechanically Actuateds तेल में डूबे मल्टी डिस्क ब्रेक्स के साथ आता है। इस ट्रैक्टर में आपको 7.50x16 के फ्रंट टायर और 16.9x28 कर रियर टायर मिलते हैं।

  • ट्रैक्टर की कीमत 

इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करें तो इस ट्रैक्टर की कीमत 7.68-9.27 लाख रूपए तक है। कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। ये ट्रैक्टर 1700 किलोग्राम लिफ्टिंग कैपेसिटी के साथ आता है । इस ट्रैक्टर की कीमत किसानों के बजट के आधार पर कंपनी ने निर्धारित की है। 

ये भी पढ़ें : इंडो फार्म कंपनी के टॉप 3 मिनी ट्रैक्टर्स

2. MF 7250 DI PowerUp

मैसी फर्ग्यूसन 7250 पावरअप ट्रैक्टर इस कंपनी का दमदार ट्रैक्टर है। किसानों को ये ट्रैक्टर बहुत पसंद आया है इसलिए किसानों के बीच आज कल ये ट्रैक्टर बहुत मशहूर हो गया है। इस ट्रैक्टर को कंपनी ने आधुनिक फीचर्स के साथ बनाया है। इस ट्रैक्टर में आपको 50 एचपी का शक्तिशाली इंजन मिलते हैं जिससे आप हर प्रकार के कार्य आसानी से कर सकते हैं। इस ट्रैक्टर के इंजन में कंपनी ने 3 सिलेंडर प्रदान किए है। इस ट्रैक्टर में आपको ड्यूल क्लच मिलता है जिससे आसानी से गियर्स चेंज किए जा सकते हैं। 

इस ट्रैक्टर में आपको 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियरबॉक्स मिलते हैं और Comfimesh ट्रांसमिशन आता है। ट्रैक्टर में 6.00 x 16 (15.24 cm x 40.64 cm) फ्रंट टायर और 13.6 x 28 (34.54 cm x 71.12 cm) रियर टायर्स दिए गए हैं। इसके अलावा ऑप्शन में आपको : 7.5 x 16 (19.05 cm x 40.64 cm) फ्रंट और 14.9 x 28 (37.85 cm x 71.12 cm) रियर टायर्स मिलते हैं। 1800 किलोग्राम की सहक्ति शैली लिफ्टिंग क्षमता के साथ ये ट्रैक्टर आता है। 

  • मैसी फर्ग्यूसन 7250 पावरअप ट्रैक्टर कीमत 

ट्रैक्टर की कीमत की बात करें तो इस ट्रैक्टर की कीमत 7.70 लाख रुपये से शुरू होकर 8.16 लाख रूपए तक है कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है इस ट्रैक्टर की कीमत किसानों के बजट के आधार पर तय की गयी है। 

3. स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर

इस ट्रैक्टर में कंपनी ने हॉल ही में कई बदलाव किए हैं। इस ट्रैक्टर में कंपनी ने 50 hp श्रेणी का शक्तिशाली इंजन प्रदान किया है जिससे की आप आसानी से हर कार्य को कर सकते हैं। ट्रैक्टर 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियरबॉक्स के साथ आता है, जिससे किसानों के लिए काम आसान हो जाता है। इसमें ऑप्शनल ड्राई डिस्क टाइप के ब्रेक / तेल में डूबे हुए ब्रेक हैं। 

ट्रैक्टर 1700 किलोग्राम की हैवी हाइड्रोलिक लिफ्टिंग क्षमता के साथ आता है, जो प्लाऊ, कल्टीवेटर, डिस्क, रोटावेटर आदि इम्प्लीमेंट्स को उठा सकता है। 6.00 x 16 ”/ 7.50 x 16” साइज के फ्रंट टायर और 13.6 x 28” / 14.9 X 28” के रियर टायर के साथ आता है। टायर और ब्रेक का यह कॉम्बिनेशन कार्यों के दौरान कम फिसलन प्रदान करता है।

  • स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर कीमत 

इस ट्रैक्टर की कीमत 6.90 - 7.40 लाख रूपए तक है कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। 

ये भी पढ़ें : EICHER कंपनी के टॉप 10 ट्रैक्टर मॉडल

4. सोनालिका डीआई 50 आरएक्स 

ये ट्रैक्टर सोनालिका कंपनी द्वारा निर्मित है। इस ट्रैक्टर में कंपनी ने आधुनिक फीचर्स प्रदान किए है जिससे की आप आसानी से हर प्रकार के कार्य कर सकते हैं। इस ट्रैक्टर में आपको 50 एचपी श्रेणी का इंजन मिलता है। इसमें 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियरबॉक्स हैं।

इसके साथ ही, सोनालिका डीआई 50 आरएक्स की फॉरवर्ड स्पीड शानदार किमी प्रति घंटा है। इस ट्रैक्टर का इंजन 2000 आरपीएम जनरेट करता है। सोनालिका डीआई 50 आरएक्स तेल में डूबे हुए ब्रेक्स के साथ निर्मित है। ड्राई टाइप एयर फिल्टर कम्प्रेशन के लिए क्लीन एयर प्रदान करता है। सोनालिका डीआई 50 आरएक्स में स्मूथ मैकेनिकल/पावर स्टीयरिंग (ऑप्शनल) है।

  • सोनालिका डीआई 50 आरएक्स ट्रैक्टर कीमत 

इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करें तो इस ट्रैक्टर की कीमत 6.75-7.17 लाख रूपए तक है। इस ट्रैक्टर की कीमत अलग अलग राज्यों में टैक्स के आधार पर तय की गयी है। किसान भाइयों अगर इस श्रेणी में आपको ट्रैक्टर खरीदना है तो सोनालिका डीआई 50 आरएक्स उत्तम ट्रैक्टर है। 

ये भी पढ़ें : Top 7 Tractors of Swaraj Company | स्वराज कंपनी के टॉप 7 ट्रैक्टर

5. जॉन डियर 5210 गियर प्रो

इस ट्रैक्टर का निर्माण किसानों को समृद्ध बनाने के लिए किया गया है। कंपनी समय समय पर किसानों के लिए नए मॉडल्स ले कर आती है। इस ट्रैक्टर की बात करें तो ये ट्रैक्टर 50 hp के इंजन के साथ आता है। इस ट्रैक्टर का इंजन 2100 के रेटेड आरपीएम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। 

ट्रैक्टर में आपको 12 फॉरवर्ड + 4 रिवर्स गियर मिलते हैं इसी के साथ इस ट्रैक्टर में आपको तेल में डूबे ब्रेक भी कंपनी प्रदान करती है। ट्रैक्टर में आगे के टायरों का साइज 9.50x 20 है जबकि पीछे के टायरों का साइज 16.9x28 है। ट्रैक्टर में दमदार 2000 किलोग्राम वजन उठान्ने की क्षमता है जिससे की धुलाई के कार्य भी आसानी से किए जा सकते हैं। 

  • जॉन डियर 5210 गियर प्रो ट्रैक्टर की कीमत 

ट्रैक्टर की कीमत की बात करें तो इस ट्रैक्टर की कीमत 8.39 - 9.20 लाख रूपए है कीमत में आपको कई स्थानों पर फरक भी देखने को मिलता है। 

किसान भाइयों हमारा ये ब्लॉग पढ़ने के लिए धन्यवाद। अगर आप इसी तरह की खेती और ट्रैक्टर, उपकरणों से जुड़ी जानकारी पाना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 




Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad