/* */

मैसी ने लॉन्च किया अच्छी क्षमता और ढुलाई के लिए किसानों का साथी मैसी फर्गुसन 8055 मैग्नाट्रैक

By : Tractorbird News Published on : 08-Dec-2022
मैसी

मैसी का नया मॉडल मैसी फर्गुसन 8055 मैग्नाट्रैक ढुलाई के लिए किसानो के लिए बहुत ही अच्छा ट्रेक्टर है। ये 50 HP की इंजन क्षमता के साथ आता है और ये 3 सिलिंडर के साथ आता है। ये किसानों को भारी ट्रॉली खींचने के लिए बहुत ही अच्छी पावर के साथ आता है। 

मैसी फर्गुसन 8055 मैग्नाट्रैक इंजन क्षमता 

मैसी फर्गुसन 8055 मैग्नाट्रैक इंजन क्षमता की हम बात करें तो ये 50 HP की इंजन क्षमता और 3 सिलेंडर के साथ आता है। ये 200 न्यूटन मीटर टार्क उत्पन करता है, जो ढुलाई के काम में आसानी प्रदान करता है। ये 2150 आरपीएम के साथ आता है और ये आरपीएम भी नहीं तोड़ता है। 

मैसी फर्गुसन 8055 मैग्नाट्रैक फीचर्स

  • मैसी फर्गुसन 8055 मैग्नाट्रैक 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर के साथ आता है।
  • मैसी फर्गुसन  8055 मैग्नाट्रैक की लिफ्टिंग क्षमता 1800 किलोग्राम के साथ आता है। 
  • मैसी फर्गुसन 8055 मैग्नाट्रैक सिंगल बोनट के साथ आती है, बोनट के अंदर बैटरी दी हुई होती है।  
  • इस में इंजन को ठंडा रखने के लिए बड़ा रेडियेटर और बड़ा कूलेंट टैंक दिया होता है।
  • अगले टायर 19.05 cm x 40.65 cm और पिछले 37.85 cm x 71.12 cm के होते हैं। 
  • मैसी फर्गुसन 8055 का कुल वजन 2240 किलोग्राम होता है। 
  • मैसी फर्गुसन 8055 की कुल लम्बाई 3460 MM और चोड़ाई 1800 MM है, और इस के व्हील बेस 2000 MM का आता है।  

 ये भी पढ़ें: अब आ गया है अच्छी ताकत और माइलेज के साथ किसान का साथी मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई डायनाट्रैक 42 एचपी 

इस में हीट गार्ड भी दिये होते हैं, ये अगर आप खेत में ज्यादा समय तक काम करते हैं, तो ये आपके पैरों को इंजन की गर्म हवा नहीं लगने देता। इस में ट्रांसमिशन की बात करें, तो फुल्ली कण्ट्रोल्ड साइड़ शिफ्ट गियरबॉक्स दिये होते हैं। साइड में गियर होने से आप आसानी से गियर बदल सकते हैं और इस में ससपैंडिड पेडल है, जिससे आप को क्लच और ब्रेक्स दबाते समय पैरों से ज्यादा जोर नहीं लगाना पड़ता। मैसी फर्गुसन 8055  की कीमत 6,50000 -7,00,000 तक है।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts