दमदार क्षमता और अच्छे फीचर्स से लैस है New Holland 4510 ट्रैक्टर

By : Tractorbird News Published on : 02-Feb-2023
दमदार

जैसा की आप जानते है New holland कंपनी शुरू से ही किसानों के हित में काम करती आ रही  है कंपनी किसानों की जरुरत के हिसाब से Tractors का निर्माण करती है। किसानों की मांग को देखते हुए ही कंपनी ने इस New Holland 4510, 42 hp श्रेणी ट्रैक्टर का निर्माण किया है। 

हम हमारे इस article में आपको New Holland 4510 ट्रैक्टर के फीचर्स, Specification और कीमत के बारे में बताने वाले है

New Holland 4510 इंजन

  • New Holland 4510 ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में 42 hp श्रेणी का इंजन मिलता है 4 स्टॉक डीज़ल इंजन इस ट्रैक्टर में आपको मिलता है। ट्रैक्टर के इंजन में कंपनी ने 3 सिलेंडर दिए है ट्रैक्टर का इंजन 2000 आरपीएम generate करता है। 
  • ट्रैक्टर में कूलिंग सिस्टम की बात करे तो इस ट्रैक्टर मेआपको वाटर कूल्ड सिस्टम मिलता है। 
  • New Holland 4510 ट्रैक्टर के इंजन में फ्यूल इंजेक्शन के लिए inline फ्यूल पंप आपको मिलता है।
  • ट्रैक्टर में एयर क्लीनर की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको आयल एयर क्लीनर मिलता है। 
  • अब हम बात करते है ट्रैक्टर में गियर्स और ट्रांसमिशन की इस ट्रैक्टर में आपको दो ऑप्शन मिलते है।

ये भी पढ़ें: क्या खासियत है New Holland Excel 5510 ट्रैक्टर की

New Holland 4510 Transmission Type

  • अगर आप 8 फ़ॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियरबॉक्स वाला ट्रैक्टर लेते है तो इसमें आपको constant mesh ट्रांसमिशन मिलता है अगर आप 8 फ़ॉरवर्ड + 8 रिवर्स गियरबॉक्स वाला ट्रैक्टर लेते है तो इसमें आपको Synchro Shuttle ट्रांसमिशन मिलता है। 
  • क्लच टाइप की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको क्लच में भी ड्यूल ऑप्शन मिलते है सिंगल और ड्यूल क्लच आप आपने हिसाब से ट्रैक्टर खरीद सकते है। 
  • New Holland 4510 ट्रैक्टर की स्पीड की बात करे तो इस ट्रैक्टर में फॉरवर्ड Standard Speed 2.87-31.87 kilometer प्रति घंटे है और रिवर्स Standard Speed 3.5-12.78 प्रति घंटे मिलती है।
  • स्पीड ऑप्शन की बात करे तो Synchro शटल ट्रांसमिशन टाइप पर आपको इस ट्रैक्टर में फॉरवर्ड स्पीड 2.87-31.87 kilometer प्रति घंटे मिलती है और Synchro शटल ट्रांसमिशन टाइप पर आपको इस ट्रैक्टर में रिवर्स स्पीड 3.03-9.28-33.6 मिलती है। 

New Holland 4510 ट्रैक्टर Other Features

  • New Holland 4510 ट्रैक्टर में आपको तेल में डूबे हुए मल्टी डिस्क ब्रेक्स मिलते है। 
  • ट्रैक्टर में स्टीयरिंग प्रकार की बात करे तो ट्रैक्टर में स्टीयरिंग के भी आपको दो ऑप्शन मिलते है पावर स्टीयरिंग और मैन्युअल स्टीयरिंग आप अपने हिसाब से चुन सकते है। 
  • ट्रैक्टर में आपको आगे के टायर 6.0x16 के और पीछे के टायर 13.6x28 के मिलते है। 
  • New Holland 4510 ट्रैक्टर के ईंधन टैंक की क्षमता 62 किलोग्राम है।
  • इस टैक्टर के Dimension की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कुल लम्बाई 1810mm है ट्रैक्टर का व्हील बेस 1920mm इस ट्रैक्टर में आपको मिलता है। 
  • New Holland 4510 ट्रैक्टर में कंपनी ने 380 mm अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है। 
  • ट्रैक्टर का टर्निंग radius 2920 mm है जिससे आप ट्रैक्टर को खेत को जोतते समय आसानी से ट्रैक्टर को  मोड़ सकते है। जिससे आपका ट्रैक्टर दूसरे के खेत में भी नहीं घुसेगा। 

ये भी पढ़ें: मदार इंजन क्षमता के साथ आता है न्यू हॉलैंड 3630 TX Super Plus+ Tractor

New Holland 4510 ट्रैक्टर Tractor price?

New Holland 4510 ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो New Holland 4510 ट्रैक्टर की कीमत आपको बाजार में 5.95-6.35 लाख रूपए तक मिलती है।

इस ट्रैक्टर की कीमत में कई स्थानों पर फरक भी देखने को मिलता है। इस ट्रैक्टर की कीमत आप के लिए बहुत ठीक है आप इस ट्रैक्टर से खेती के हर प्रकार के काम कर सकते है। इस ट्रैक्टर से आप हर प्रकार के उपकरण भी चला सकते है।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad